पांवटा साहिब – प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि केंद्र की भाजपा सरकार प्रदेश पर पूरी तरह से मेहरबान है। इसी का नतीजा है कि मात्र 10 माह के कार्यकाल में ही केंद्र से प्रदेश को नौ हजार करोड़ रुपए की विकास परियोजनाएं स्वीकृत कर चुकी है। वह पांवटा साहिब के खोड़ोवाला में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले 10 महीनों के दौरान उन क्षेत्रों के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है जो पिछली राज्य सरकार के कार्यकाल के दौरान उपेक्षित रहे। उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला के लोगों ने राज्य में भाजपा सरकार को सत्ता में लाने में अहम भूमिका निभाई है और उन्हें उम्मीद है कि इस बार के लोस चुनाव में सिरमौर पिछले सारे रिकार्ड तोड़ देगा। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस लोगों को सिर्फ वोट बैंक के लिए बांटती है, जबकि भाजपा सबका साथ सबका विकास पर विश्वास करती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र से लेकर हिमाचल तक विपक्ष मुद्दा विहीन है, क्योंकि केंद्र व राज्य सरकार पर अब तक किसी भी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगा है। ऐसे में विपक्ष एक मुद्दा पकड़ती है और दूसरा मुद्दा छोड़ती है। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि शिमला का नाम बदलने का विचार जनता की मांग के अनुसार किया जा रहा है। यह सरकार का फैसला नहीं है। इससे पूर्व सीएम ने पांवटा साहिब में तीन दिवसीय यमुना शरद महोत्सव में भाग लेते हुए इस उत्सव को राज्य स्तरीय दर्जा प्रदान करने की घोषणा भी की। जयराम ठाकुर ने इस अवसर पर पांवटा साहिब अस्पताल में बिस्तरों की क्षमता 100 से बढ़ाकर 150 करने और चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टॉफ के रिक्त पदों को भरने की घोषणा की। उन्होंने यह भी घोषणा की कि प्रदेश सरकार वाल्मीकि बस्ती के नाले को ढकने के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करेगी। सांसद वीरेंद्र कश्यप, विधायक सुरेश कश्यप, बलदेव तोमर, कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी और राज्य भाजपा महासचिव चंद्रमोहन ठाकुर भी इस अवसर पर मौजूद रहे। इससे पूर्व देर रात को मुख्यमंत्री ने यहां के यमुना तट पर आयोजित यमुना महाआरती में भाग लिया।
The post हिमाचल प्रदेश पर मेहरबान केंद्र सरकार appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%9a%e0%a4%b2-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%b9%e0%a4%b0%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a8/
No comments:
Post a Comment