Thursday, October 25, 2018

चार दिन बर्फ में गुज़ार सही-सलामत लौटा स्पेन का पायलट

छह दिन बाद रेस्क्यू; जोश लुइस अस्पताल से डिस्चार्ज, पहाडि़यों में क्रैश हुआ था पैराग्लाइडर

बैजनाथ- ‘जाको राखे साइयां मार सके न कोई’। स्पेन के पायलट जोश लुईस के साथ कुछ ऐसा ही हुआ, जिसने चार दिन मात्र बर्फ के सहारे ही गुजार दिए। शुक्रवार को जोस लुइस ने बिलिंग से उड़ान भरी थी व तकनीकी खराबी के कारण बंदला के पीछे की पहाडि़यों में उसका पैराग्लाइडर क्रैश हो गया। चार दिन तक उसका कोई अता-पता न लग सका। जब मंगलवार को हेलिकॉप्टर रेस्क्यू टीम के साथ उसकी तलाश में गया, तो पहले ट्रिप में लुइस का पता नहीं चला। उसकी जगह एक अन्य सिंगापुर का पायलट मिला, जिस अभागे ने एक दिन पहले ही उड़ान भरी थी। वह इस चाहत से बिलिंग आया था कि 27 से होने जा रही पैराग्लाइडिंग प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर कोई मुकाम हासिल करेगा, लेकिल होनी को कुछ और ही मंजूर था। वह अपनी जान गंवा चुका था। रेस्क्यू टीम उस अभागे को लेकर आई, जो सोमवार बिलिंग से उड़ान भरने के बाद नहीं लौटा। उसके बाद पुनः हेलिकॉप्टर रेस्क्यू टीम को लेकर गया, तब जाकर जोस लुइस मिला। रेस्क्यू टीम उसे जरूरी सामग्री देकर लौट आई। सुबह जोस लुईस को सही सलामत वापस लाने में कामयाबी मिली व प्रशासन व रेस्क्यू टीम ने राहत की सांस ली।

सिंगापुर के फ्लायर का शव परिजनों को सौंपा

जोश लुईस का कहना है कि शुक्रवार और शनिवार को तो उसने जो खाना अपने साथ ले गया था, उससे गुजारा कर लिया, लेकिन तीन दिन तक वह बर्फ खाता भी रहा और उसी से जलापूर्ति भी करता रहा। जोस में सभी का आभार जताया। बुधवार को लुइस को बीड़ स्थित अस्पताल में उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। एसडीएम विकास शुक्ला ने बताया कि सिंगापुर के पायलट एनजी कोक चुंग का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है, जो हेलिकॉप्टर लेकर सिंगापुर से आए थे।

The post चार दिन बर्फ में गुज़ार सही-सलामत लौटा स्पेन का पायलट appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%a8-%e0%a4%ac%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ab-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%97%e0%a5%81%e0%a5%9b%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%b9%e0%a5%80/

No comments:

Post a Comment