नेता प्रतिपक्ष बोले, प्रदेश कर्ज में और सरकार कर रही ताजपोशियां
ऊना – प्रदेश सरकार चाहे जितने मर्जी निगम, बोर्डों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष बनाए, लेकिन यही अध्यक्ष, उपाध्यक्ष चुनावों में भाजपा सरकार के पतन कारण बनेंगे। ऊना में पत्रकार वार्ता में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एक ओर प्रदेश 50 हजार करोड़ के कर्ज तले दबा है तो दूसरी ओर सरकार द्वारा करीब डेढ़ दर्जन निगम-बोर्डों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री अभी और अध्यक्ष-उपाध्यक्ष बनाने की बात कर रहे हैं। जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी और निगमो-बोर्डों में नियक्तियां की थीं, तब भाजपा ने इनका खुलकर विरोध किया था, लेकिन अब हारे, नकारे भाजपा नेताओं को स्वयं ही सुख-सुविधाओं का प्रबंध जयराम सरकार कर रही है। प्रदेश सरकार द्वारा गुडि़या बोर्ड का भी गठन कर लिया गया है, जिससे लग रहा है कि अपने कुछ एक लोगों को सुविधाएं मुहैया करवाने का प्रबंध सरकार ने किया है। सरकार फिजूलखर्ची को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने सीएम द्वारा भाजपा के लोगों का ही काम किए जाने को लेकर दिए गए बयान की भी कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री दबाव में कार्य कर रहे हैं, जिसके चलते इस तरह के बयान दे रहे हैं। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के दो दौरों के दौरान मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता, मुख्यमंत्री को हटाने का कोई प्रस्ताव नहीं, इस तरह के बयान विरोधावास पैदा करते हैं।
प्रदेश में टोपी की राजनीति कभी खत्म नहीं हो सकती
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा टोपी की राजनीति खत्म करने की बात कही जा रही है, लेकिन हिमाचल से टोपी की राजनीति खत्म करना असंभव है। नेता प्रतिपक्ष ने पूछा कि केंद्रीय मंत्री ने हिमाचल को 70 नेशनल हाई-वे की घोषणा के साथ ही 65 हजार करोड़ के बजट की बात की थी। लेकिन यह बजट प्रदेश को कब मिलेगा। अब चुनावों के दौरान तो भाजपा ने रेल भी लेह तक पहुंचा दी है, जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते रहेंगे लेह तक बुलेट ट्रेन भी दौड़ेगी।
The post भाजपा को ले डूबेंगे अध्यक्ष-उपाध्यक्ष appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%aa%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%a1%e0%a5%82%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%a7%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%95/
Post a Comment