किन्नौर में पत्थर गिरने से छात्र समेत दो की मौत

रिकांगपिओ, सांगला – किन्नौर जिला में पत्थर गिरने से हुए दो अलग-अलग हादसों में एक छात्र व एक जेसीगर चालक की मौत हो गई।  पहला हादसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल कानम में सामने आया, जहां छठी कक्षा के छात्र की पत्थर लगने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम करीब सवा तीन बजे अचानक स्कूल परिसर में गिरा पत्थर सीधे छठी के छात्र आकाश को लगा। पत्थर इतना विशाल था कि आकाश के दोनोंपैर बुरी तरह से कुचले गए और उनसे अत्यधिक खून बहना शुरू हो गया। इस दौरान स्कूल स्टाफ व बच्चों की मदद से घायल आकाश को पीएचसी कानम में प्राथमिक उपचार देने के बाद रिकांगपिओ ले जाया गया। आकाश की बिगड़ती हालात को देखते हुए रिकांगपिओ अस्पताल से उसे रामपुर रैफर किया गया, लेकिन महात्मा गांधी चिकित्सालय रामुपर पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि हादसे के दौरान आकाश अपने सहपाठियों के साथ स्कूल परिसर में खड़ा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूल के साथ हो रहे स्टेडियम निर्माण के चलते गिरे पत्थर से यह दुर्घटना हुई है। इस तरह के अंदेशे को देखते हुए स्कूल प्रशासन ने स्टेडियम निर्माण कर रहे ठेकेदार को मौखिक व लिखित रूप से निर्माण कार्य के दौरान सावधानी बरतने की मांग की थी, इसे बावजूद यह दुर्घटना हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार मूरंग घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन की ओर से छात्र के परिजनों को फौरी राहत के रूप में पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। उधर, पुलिस ने भी स्टेडियम निमार्ण कर रहे ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, सांगला में हुए दूसरे हादसे में छितकुल से दुमती के लिए खोले जा रहे बार्डर रोड के निर्माण कार्य में लगे एक जेसीबी चालक की पहाड़ी से दरक कर गिरी चट्टानों की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस थाना सांगला से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर रात को लाल ढांक के पास कार्य समाप्त कर वापस आते समय पहाड़ी से चट्टानों के खिसकने से जेसीबी चालक गुलशाद (22) गांव बसूवा, डाकघर बांदल,तहसील शलूनी, जिला चंबा की मौके पर मौत हो गई, जबकि जेसीबी सड़क से डेढ़ सौ फुट नीचे गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही नगस्ती में तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को निकाला। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी किन्नौर धनसुख दत्ता ने कहा कि प्राथमिक जांच में तो चट्टानों की चपेट में आने से मौत का मामला लग रहा है, बाकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि शव को परिजनों के आने तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांगला के शव गृह में रखा जाएगा।

The post किन्नौर में पत्थर गिरने से छात्र समेत दो की मौत appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%a8%e0%a5%8c%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a5%e0%a4%b0-%e0%a4%97%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b8/

Post a Comment