पूर्व सैनिकों के सिर्फ पांच बच्चें को चाहिए वजीफा!

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना को झटका, प्रदेश से आए मुट्ठी भर आवेदन

 हमीरपुर —पूर्व सैनिकों के बच्चों के संचालित प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप स्कीम को हिमाचल में इस बार तगड़ा झटका लगा है। अब तक योजना के लिए महज पांच ही आवेदन पहुंचे हैं, जबकि पिछले साल अक्तूबर तक 70 से ज्यादा एप्लीकेशन आई थीं। आवेदनों में अचानक हुई कमी से सैनिक बोर्ड भी असमंजस में है। हालांकि बोर्ड को उम्मीद है कि आवेदन का आंकड़ा बढ़ जाएगा। नवंबर 15 आवेदन की अंतिम तिथि तय की गई है। योजना के तहत हिमाचल के अब तक के आकंड़ों ने बोर्ड की चिंता बढ़ा दी है। बोर्ड की मानें, तो तीन वर्षों में पहली बार ऐसा हुआ है कि अक्तूबर माह तक सिर्फ पांच ही आवेदन पहुंचे हों। तीन सालों से आवेदन का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा था। इस साल अचानक ही इसमें कमी हो गई। वर्ष 2015 में योजना के तहत 72 आवेदन आए थे। वहीं वर्ष 2016 में इनका आंकड़ा बढ़कर 88 हो गया। वर्ष 2017 में आंकड़े में और वृद्धि हुई। इस वर्ष 104 आश्रितों को छात्रवृत्ति शुरू हुई। हर साल अक्तूबर माह तक 50 से अधिक आवेदन पहुंचते रहे हैं। जाहिर है कि केंद्रीय सैनिक बोर्ड की तरफ से पूर्व सैनिकों के बच्चों को प्रोफेशनल कोर्स के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना के तहत लड़के को सालाना 24 हजार व लड़की को 27 हजार की राशि प्रदान की जाती है। इस राशि को प्राप्त करने के लिए कोर्स के पहले सेमेस्टर में ही अप्लाई करना पड़ता है। जुलाई के बाद ही अधिकतर प्रोफेशनल कोर्स शुरू होते हैं। ऐसे में जुलाई के अंत तक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन सैनिक बोर्ड के पास पहुंचना शुरू हो जाते हैं। पहले सेमेस्टर में शुरू हुई छात्रवृति कोर्स पूरा होने तक चलती है। यह सालाना पूर्व सैनिकों के बच्चों को दी जाती है। यदि कोई पहले सेमेस्टर में आवेदन करने से वंचित रह गया, तो उसे छात्रवृत्ति का प्रावधान नहीं है। फिर उसे सारा कोर्स अपने खर्च पर ही करना पड़ता है। ऐसे में यह छात्रवृत्ति पूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए बहुत ही महत्त्वपूर्ण है। अब की बार इस छात्रवृत्ति के लिए सिर्फ पांच आवेदन बोर्ड को प्राप्त हुए हैं। सैनिक बोर्ड के अधिकारियों ने लाभार्थियों से आग्रह किया है कि योजना के लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन करें। केंद्रीय सैनिक बोर्ड की बेवसाइट पर जॉकर आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद प्रमाण ऑनलाइन ही प्रस्तुत हो जाएंगे। इसके बाद इसकी अप्रूवल भी ऑनलाइन ही मिल जाएगी।

The post पूर्व सैनिकों के सिर्फ पांच बच्चें को चाहिए वजीफा! appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%aa%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b5-%e0%a4%b8%e0%a5%88%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ab-%e0%a4%aa%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews