एचपीटीयू में ई-लाइबे्ररी जल्द

टिंकरिंग, लैंग्वेज लैब की मिलेगी सुविधा, एकुऐशन सेंटर भी

 हमीरपुर —प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी में आने वाले समय में चार नए प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे। इसके लिए एचपीटीयू ने होमवर्क शुरू कर दिया है। इनके लिए बकायदा 22 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है, जिसकी देखरेख में सारे प्रोजेक्टों का काम चलेगा। कमेटी सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इनमें ई-लाइब्रेरी, टिंकरिंग और लैंग्वेज लैब तथा एकुऐशन सेंटर शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक तकनीकी विवि में जनरल लाइब्रेरी के साथ ई-लाइब्रेरी की सुविधा भी यहां के छात्रों को मिलेगी। बताया जा रहा है कि प्रदेश में तकनीकी विश्वविद्यालय पहला ऐसा शिक्षण संस्थान होगा जहां ई-लाइब्रेरी की सुविधा दी जाएगी। ई-लाइबे्ररी का सारा काम चार एक्सपर्ट की देखरेख में होगा। टिंकरिंग लैब में छात्र अपने अविष्कार कर सकेंगे, जिन्हें मॉडल के रूप में वहां रखा जाएगा। साइंटिस्ट स्टूडेंट्स के लिए यह लैब किसी वरदान से कम नहीं होगी। वे छात्र टिंकरिंग लैब में अपने अविष्कारों को कर सकेंगे। इसके लिए छह सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। लैंग्वेज लैब कम्युनिकेशन स्किल बढ़ाने में मददगार होगी। यहां छात्रों की पर्सनेलिटी डिवेल्प की जा सकेगी। एकुऐशन सेंटर छात्रों की इनोवेशन के लिए एक रिसर्च सेंटर होगा। बताया जा रहा है कि ये सारे प्रोजेक्ट हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के नए भवन में शिफ्ट होते ही शुरू कर दिए जाएंगे। सूत्रों की मानें तो दडूही में बने एचपीटीयू के नए भवन का काम लगभग पूरा हो चुका है, जो थोड़ा बहुत काम बचा है, वह भी आखिरी चरण में है। बताया जा रहा है कि दिसंबर में एचपीटीयू को  नए भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा। प्रो. एसपी बंसल वीसी  एचपीटीयू ने बताया कि टेक्निकल यूनिवर्सिटी को आगे ले जाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। नए कोर्स और प्रोजेक्ट शुरू किए जा रहे हैं।

 

The post एचपीटीयू में ई-लाइबे्ररी जल्द appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%8f%e0%a4%9a%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%9f%e0%a5%80%e0%a4%af%e0%a5%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%88-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%b0%e0%a5%80/

Post a Comment