मुकेश अग्निहोत्री बोले, जनमंच कार्यक्रम प्रशासन जनता के द्वार का ही रूप

ऊना— नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार के जनमंच पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि सरकार की ओर से प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम का महज नाम बदला गया है। कार्यक्रम के माध्यम से प्रशासन का राजनीतिकरण करने का प्रयास हो रहा है। लोगों के काम सरकारी कार्यालयों में नहीं हो रहे, क्योंकि अधिकारी वर्ग पर जनमंच को लेकर दबाव बनाया जा रहा है। जनमंच में विकास कार्यों पर चर्चा करने से मना किया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस दौरान जनता की समस्याओं को तो सुना ही नहीं जाता और सिर्फ इंतकाल, राशन कार्ड और छोटे कामों के लिए ही जनमंच का प्रयोग किया जा रहा है। श्री अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार जनता के बीच जाए,मंत्री बात सुने इसमें कोई हर्ज नहीं है, यह सरकार का काम है, लेकिन सरकारी पैसे का दुरुपयोग कर रेड कारपेट पर मंत्रियों का स्वागत अटपटा लगता है।

The post मुकेश अग्निहोत्री बोले, जनमंच कार्यक्रम प्रशासन जनता के द्वार का ही रूप appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%85%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a5%8b%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%9c/

Post a Comment