घुमारवीं— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियों का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को जहां सोलन और सिरमौर में पीएम के विरुद्ध दीवारों पर अपशब्द लिखे गए थे, वहीं अब बिलासपुर के घुमारवीं में भी ऐसा ही देखने को मिला है। यहां समोह पंचायत में प्रधानमंत्री के खिलाफ सार्वजनिक स्थलों पर आपत्तिजनक तथा अभद्र टिप्पणियां लिखी गई हैं। रेन शेल्टर की दीवार व मंदिर गेट सहित अन्य स्थानों पर वॉल राइटिंग के माध्यम से पीएम को निशाना बनाया गया है। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने झंडूता थाना में आईपीसी और पीडीपी एक्ट की विभिन्न धाराआें के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सारे मामले की फोटोग्राफी भी की है। एसपी अशोक कुमार ने बताया कि इंस्पेक्टर रामदास की सूचना पर झंडूता थाना में मामला दर्ज हुआ है और प्रकरण की छानबीन जारी है।
The post अब घुमारवीं की दीवारों पर प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%85%e0%a4%ac-%e0%a4%98%e0%a5%81%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a6%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%b0/
Post a Comment