पांचवें जनमंच पर समस्याओं का अंबार, पर चुटकियों में हल निकालती गई सरकार

शिमला— कोई पानी की दिक्कत लेकर पहुंचा, तो कोई सड़क की। किसी ने घर की मांग रखी तो किसी ने डंगे की। मौका था जयराम सरकार के पांचवें जनमंच का। रविवार को प्रदेश के सभी जिलों में जनता की दिक्कतें सुलझाने के लिए सरकार ने मंच सजाया। यह पहला मौका था जब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी इस मंच पर पहुंचे। उन्होंने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सराज के पंजाई में कहा कि जनमंच हिमाचल का नंबर वन कार्यक्रम बन गया है। अब तक प्रदेश भर में जनमंच के माध्यम से 10 हजार समस्याओं का मौके पर निपटारा हो चुका है। यहां खुद सीएम ने जनता की दिक्कतें सुनीं। इसी तरह कुल्लू के आनी में उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने बागीपुल में 145 समस्याओं की सुनवाई की, जबकि लाहुल-स्पीति में ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा जनता का दर्द जानने पहुंचे। शिमला के कुसुम्पटी में आयोजित जनमंच पर खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने समस्याएं सुनीं और शीघ्र इनके समाधान की बात कही। बात अगर सोलन की करें तो यहां कसौली के सनावर में परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने 64 शिकायतें सुनीं। यहां अधिकतर मुद्दे टीसीपी, पीडब्ल्यूडी, पानी और फोरलेन से संबंधित थे। सिरमौर जिला के पच्छाद में स्वास्थ्य मंत्री के विपिन परमार लोगों की समस्याओं से रू-ब-रू हुए। यहां नारग में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री गृहिणी योजना के तह 121 महिलाओं को गैस कनेक्शन बांटे। ऊना के कुटलैहड़ में पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने 261 शिकायतों का निपटारा किया। इसी तरह हमीरपुर जिला के सुजानपुर में आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ने जनता की समस्याएं सुनीं और कइयों को मौके पर ही निपटा दिया। बिलासपुर के श्रीनयनादेवी में विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने रानी कोटला में आयोजित जनमंच पर 20 शिकायतों को मौके पर निपटा दिया। इसके अलावा किन्नौर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल और चंबा के चुराह में कृषि मंत्री रामलाल मार्कंडेय ने लोगों की दिक्कतों का हल निकाला। यहां काफी संख्या में लोगों ने जनमंच पर शिकायतें दर्ज कराई। बात अगर प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा की करें तो यहां बैजनाथ के चढियार में शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने 15 मिनट में ही 200 से ज्यादा समस्याएं हल कर दीं। यहां मंत्री ने 56 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन भी बितरित किए।

The post पांचवें जनमंच पर समस्याओं का अंबार, पर चुटकियों में हल निकालती गई सरकार appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a4%b5%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%9a-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%93/

Post a Comment