पंचायती राज के प्रावधानों पर मंथन

शिमला — प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतर्विषयक अध्ययन विभाग में डायनामिक्स ऑफ पंचायती राज इंस्टीच्यूशन इन हिमाचल प्रदेश पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त निदेशक केवल शर्मा मुख्य व्याख्याता थे, जिन्होंने एमबीए ग्रामीण विकास छात्रों के साथ चर्चा भी की। विभाग के निदेशक प्रो. आरपी शर्मा ने अतिरिक्त निदेशक केवल शर्मा का धन्यवाद किया व उनको विभाग की गतिविधियों के बारे में भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इस समय विभाग में चार पाठ्यक्रम चल रहे हैं, जिसमें एमबीए मीण विकास, एमएससी पर्यावरण विज्ञान, एमएफए पहाड़ी मिनियेचर पेंटिग तथा आपदा प्रबंधन में एक डिप्लोमा शामिल है। प्रो. शर्मा ने कहा कि प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतर्विषयक अध्ययन विभाग में चल रहे इन सभी पाठ्यक्रमों से संबंधित गतिविधियों को व्यवहारिकता में जनता के साथ पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से गतिविधियां चलाने हेतु सरकार और विवि को मिलकर काम करने की अपार संभावनाए हैं, जिनका दोहन किया जाना चाहिए। पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त निदेशक केवल शर्मा ने पंचायती राज व्यवस्था की संरचना तथा ग्राम सभा पर अपना व्याख्यान दिया। इसमें संविधान के 73वें संशोधन से पहले तथा बाद के पंचायती राज व्यवस्था के प्रावधानों पर चर्चा की। एमबीए ग्रामीण विकास के छात्रों ने इस विशेष व्याख्यान में सक्रियता से चर्चा की तथा अपने सवालों के जबाव प्राप्त किए।

The post पंचायती राज के प्रावधानों पर मंथन appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%aa%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%a4%e0%a5%80-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%8b/

Post a Comment