नशे से पैदा होती हैं मानसिक बीमारियां

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस समारोह के दौरान बोले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

शिमला —मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आज की वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए युवा पीढ़ी को मानसिक तौर पर सुदृढ़ करना अनिवार्य है। सीएम मानसिक स्वास्थ्य एवं पुनर्वास अस्पताल में आयोजित विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। जयराम ठाकुर ने कहा कि युवावस्था में व्यस्कों में जागरूकता लाने में समाज को शामिल करने की आवश्यकता है, ताकि व्यस्क युवा अपने मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल कर सकें। उन्होंने कहा कि बचपन के व्यवहार संबधी विकार किशोरावस्था में बीमारी के छह प्रमुख कारणों में से एक है और इस तरह के व्यवहार की पुनरावृत्ति से अति सक्रिय व विनाशकारी व्यवहार हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस सामाजिक बुराई को रोकने के लिए संयुक्त रणनीति तैयार करने के लिए उनके प्रयासों से चंडीगढ़ में चार पड़ोसी राज्यों के मुख्य मंत्रियों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अन्य तीन राज्य के अधिकारी भी शामिल हुए। जयराम ठाकुर ने कहा कि  नशीली दवाइयों के दुरूपयोग से संबंधित दुष्प्रभावों के बारे में स्कूलों में प्रातःकालीन सभा में जागरूक किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशीली दवाइयों की जकड़ में आए विद्यार्थियों के लिए ‘मित्र प्रणाली’ को आरंभ किया गया है और नशे के आदी युवाओं के पुनर्वास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में और पुनर्वास केंद्र स्थापित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री इस दौरान ने अस्पताल की वेबसाइट को भी आरम्भ किया व अस्पताल का दौरा कर उपचाराधीन मरीजों के साथ बातचीत की।

प्रतियोगी परीक्षाएं भी बढ़ाती हैं टेंशन

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि युवा पीढ़ी के दिमाग पर प्रतियोगी परीक्षाओं का बढ़ता बोझ दुभाग्यपूर्ण है। निदेशक स्वास्थ्य डा. बलदेव ठाकुर ने कहा कि विश्वभर में मानसिक तनाव से लगभग 45 करोड़ लोग पीडि़त हैं। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. रवि शर्मा ने कहा कि मानसिक विकार भी अन्य बीमारियों की तरह एक बीमारी है, जिसका अन्य बीमारियों की तरह उपचार किया जा सकता है।

 

The post नशे से पैदा होती हैं मानसिक बीमारियां appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%a8%e0%a4%b6%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a5%88%e0%a4%a6%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%a4%e0%a5%80-%e0%a4%b9%e0%a5%88%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%b8%e0%a4%bf/

Post a Comment