प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक लाख

मुख्यमंत्री की घोषणा, राज्य के 500 मेधावी छात्रों को मेधा प्रोत्साहन योजना के तहत मदद

शिमला —हिमाचल में प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को सरकार एक लाख रुपए देगी। नई मेधा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत राज्य के ऐसे 500 प्रतिभावान छात्रों को आईआईटी, एनईईटी, आईआईआईटी, आईआईएम, जेईई, आईएएस और एचएएस जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए यह राशि मिलेगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को सचिवालय में अखंड शिक्षा ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती के तहत आयोजित कार्यक्रम में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई ऐसे युवा हैं, जिनमें काफी प्रतिभा है, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक न होने से वे तैयारी नहीं कर पाते। ऐसे ही छात्रों को सुनहरा मौके प्रदान करने के मकसद से सरकार ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां करने के लिए युवाओं को अलग से बजट दिया है।  सीएम ने कहा कि राज्य के स्कूलों के पुराने विद्यार्थियों और अब कारपोरेट दुनिया में विभिन्न प्रतिष्ठानों में शीर्ष पदों पर आसीन व्यक्तियों को विद्यार्थियों के लिए आदर्श, प्रेरक व मार्गदर्शक के रूप में कार्य करना चाहिए, ताकि वे अपने जीवन में उत्कृष्टता हासिल कर सके। बता दे कि यह कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा विभाग द्वारा किया गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पहल से न केवल राज्य के सरकारी स्कूलों में घटती नामांकन दर कम करने में सहायता मिलेगी, बल्कि स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थी कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित होंगे। जयराम ठाकुर ने कहा कि उद्यमियों को युवाओं को कारपोरेट जगत में नौकरियों के अवसरों की जानकारी प्रदान करनी चाहिए और प्रदेश में बढ़ती बेरोज़गारी की समस्या से निपटने के लिए राज्य के चयनित 10 कालेजों में स्थापित उत्कृष्टता केंद्र एवं इनक्यूबेशन केंद्र के माध्यम से युवाओं के कैरियर प्रोफाइलिंग में सहायता की जाएगी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कारपोरेट जगत के 12 वरिष्ठ प्रबंधकों एवं प्रदेश के पूर्व विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम मुख्यमंत्री की सोच

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि अखंड शिक्षा ज्योति-मेरे स्कूल से निकले मोती कार्यक्रम मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सोच है। वह चाहते हैं कि प्रदेश के स्कूलों से निकले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाए, जिन्होंने कार्पोरेट दुनिया में विशेष स्थान हासिल किया है।

इन मोतियों को सम्मान

 डा. हिमेश शर्मा, निदेशक स्किल लैब रिसोर्स सर्विस  रजनीश जम्वाल क्वालिटी हैड जॉनसन एंड जॉनसन  गौरव शर्मा रिजनल हैड टैली इंडिया, नितिन शर्मा जोनल हैड बजाज फाइनांस  वरुण भारद्वाज मार्केटिंग हैड एयरटेल  विशाल बतरा जोनल हैड आईसीआईसीआई बैंक  मनीश चौधरी सीईओ टेली इंडिया एजुकेशन  विवेक अग्रवाल जोनल हैड आईसीआईसीआई सिक्यूरिटीज  नीरज जोशी हैड आईसीआईसीआई डायरेक्ट सेंटर फॉर फाइनांशियल लर्निंग  राहुल मोहन डीजीएम रिलायंस हिमाचल सर्किल  चेयरमैन पंचकूला एजुकेशन एसोसिएट

The post प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक लाख appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a4%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%be%e0%a4%93%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a4/

Post a Comment