हिमाचल में अब न्यूनतम बस किराया पांच रुपए

पेट्रोल-डीजल के दाम घटने के बाद जयराम सरकार ने की एक रुपए कटौती

कुल्लू -पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने के बाद जयराम सरकार ने शनिवार को न्यूनतम बस किराए में एक रुपए की कटौती की है। प्रदेश सरकार ने हाल ही में निजी बस ऑपरेटरों द्वारा बस किराए में बढ़ोतरी की मांग को लेकर किए गए चक्का जाम के बाद न्यूनतम किराया छह रुपए कर दिया था, जिसे अब पांच रुपए किया गया है। अब पांच रुपए न्यूनतम किराए से यात्रियों और बस कंडक्टरों की तू-तू, मैं-मैं भी नहीं होगी।  कुल्लू में मंडी संसदीय क्षेत्र भाजपा के अभ्यास वर्ग में भाग लेने पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसकी घोषणा की है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अब बसों में न्यूनतम किराया पांच रुपए लिया जाएगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र की ओर से 2.50 रुपए एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद प्रदेश सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल पर वैट अढ़ाई रुपए कम कर दिया है, जिससे लोगों को भी राहत मिल रही है। वही, बस किराया मामले में कांग्रेस के बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह सिर्फ  इस मामले में राजनीति कर रहे हैं, जबकि उनके समय में बसों का किराया 30 फीसदी बढ़ाया गया था और भाजपा ने 20.69 फीसदी किराया ही बढ़ाया है। वही, लोगों को इससे काफी राहत मिलेगी। गौर रहे कि डीजल के दाम प्रति लीटर पांच रुपए कम होने से प्रदेश सरकार में न्यूनतम बस किराया कम करने को लेकर मंथन चल रहा था। उधर, हिमाचल में बस किराया वृद्धि को लेकर चौतरफा विरोध हो रहा था। इसके अलावार टिकट को लेकर परिचालकों और सवारियों में झगड़े हो रहे थे, जिसके चलते न्यूनतम किराए में एक रुपए की कटौती की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार आम जनता के साथ चलने वाली है। मुख्यमंत्री ने बस परिचालकों को यह ऐलान किया है कि सवारियों के साथ झगड़े न करें। यदि कोई चालक-परिचालक सवारियों से झगड़े करता है, तो वह आरटीओ के साथ-साथ निगम प्रबंधन को तुरंत शिकायत कर सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे ही चालक की विभागाधिकारी के पास शिकायतें आएगी, तो उस पर तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

The post हिमाचल में अब न्यूनतम बस किराया पांच रुपए appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%9a%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%85%e0%a4%ac-%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a4%a8%e0%a4%a4%e0%a4%ae-%e0%a4%ac%e0%a4%b8-%e0%a4%95-3/

Post a Comment