आराम का वक्त गया, काम का आया

कुल्लू अभ्यास वर्ग में लोकसभा चुनाव के लिए सीएम का आह्वान; कहा, संगठन से बनती है सरकार

कुल्लू —देवसदन कुल्लू में भाजपा मंडी संसदीय क्षेत्र के पदाधिकारियों के दो दिवसीय अभ्यास वर्ग के समापन सत्र में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि संगठन से बनती है सरकार, सरकार से संगठन नहीं। इसलिए पार्टी को मजबूत करने लिए संगठन का महत्तवपूर्ण योगदान रहता है। दो दिवसीय अभ्यास वर्ग में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री का वन मंत्री गोविंद ठाकुर की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। सीएम ने पदाधिकारियों को 2019 के चुनाव के लिए कमर कसने को कहा। उन्होंने कहा कि आराम का वक्त चला गया है, अब काम का वक्त आ गया है। उन्होंने मंडी संसदीय क्षेत्र के पदाधिकारियों से केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को बूथ स्तर तक बताने को कहा, ताकि इन योजनाओं का समाज के हर वर्ग को लाभ मिल सके और पार्टी का संगठन भी मजबूत हो। मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे कायक्रमों के माध्यम से कांग्रेस को करारा जवाब देने को कहा। उन्होंने बताया प्रदेश सरकार द्वारा जनता की हर समस्या का समाधान निकला जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर आगे बढ़ रहा है। केंद्र द्वारा जनकल्याण की कई योजनाएं चलाई जा रही हं,ै जिससे समाज के सभी वर्गों को सीधा लाभ पहुंच रहा है। आयुष्मान भारत का जिक्र करते हुए मुखयमंत्री ने बताया कि यह योजना देश की सबसे बड़ी योजना है, जिसके अंतर्गत हर व्यक्ति का पांच लाख तक का इलाज मुफ्त किया जाएगा। गृहणी योजना के तहत महिलाओं को मुफ्त गैस सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। प्रदेश में केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश में राष्ट्रीय उच्च-मार्गों का जाल बिछाया जा रहा है। कुल्लू व लाहुल-स्पीति में प्राकृतिक आपदा के दौरान केंद्र की मदद के लिए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का आभार जताया।

कार्यक्रम में इन नेताओं ने भरी हाजिरी

दो दिवसीय अभ्यास वर्ग में मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी राम सिंह, संगठन मंत्री शिशु भाई धर्मा, विस्तारक अक्षय भरमौरी, सांसद स्वरूप शर्मा, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, कुल्लू जिला प्रभारी अजय राणा, जिलाध्यक्ष भीमसेन शर्मा, बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी, आनी के विधायक किशोरी लाल, पूर्व संसद महेश्वर सिंह, भाजपा विधायक सहित अन्य मौजूद रहे।

The post आराम का वक्त गया, काम का आया appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%86%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b5%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%a4-%e0%a4%97%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%86%e0%a4%af%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews