करसोग — करसोग उपमंडल के बरल गांव के युवा भूपेंद्र कुमार उर्फ निताश की हत्या के सभी आरोपी न पकड़े जाने के खिलाफ सोमवार दोपहर बाद पीडि़त परिवार तथा सैकड़ों स्थानीय लोगों ने नगर में व्यापक रोष जताया। इस दौरान आक्रोशित जनता ने पुलिस के खिलाफ नारे लगाते हुए करसोग थाने तक रोष रैली निकाली। लोगों ने चेतावनी दी कि अगर हत्यारों को दो दिन के भीतर न पकड़ा गया, तो आंदोलन और तेज कर दिया जाएगा। इस दौरान डीएसपी करसोग अरुण मोदी तथा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रंजन शर्मा ने युवक के परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि जो आरोपी फरार हैं, उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस हरसंभव प्रयास कर रही है और आरोपी बहुत जल्द सलाखों के पीछे होंगे।
The post हत्या आरोपी पुलिस के शिकंजे से बाहर, विरोध में सड़कों पर उतरे करसोग के सैकड़ों लोग appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%b9%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%86%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%aa%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%82/
Post a Comment