पौंग झील मेहमान परिंदों से गुलजार

नगरोटा सूरियां— सर्दियां शुरू होते ही पौंग झील में विदेशी मेहमान परिंदों ने दस्तक दे दी है। हजारों किलोमीटर उड़ान भरकर यहां करीब आठ से 10 प्रजातियों के पांच हजार प्रवासी पक्षी पहुंच चुके हैं। पौंग किनारे मेहमान परिंदों की करलव अलग ही अनुभूति दे रही है। अब जैसे-जैसे ठंड बढ़ती जाएगी, प्रवासी पक्षियों की संख्या में इजाफा होता जाएगा और दिसंबर तक यह आंकड़ा लाखों में पहुंच जाएगा। अभी तक झील का जलस्तर भी 1370 फुट तक है और जैसे ही पानी कम होगा, मेहमान परिंदों से झील की छटा भी निखर जाएगी। वन्य प्राणी विंग के डीएफओ कृष्ण कुमार ने बताया कि टीमों का गठन कर लिया गया है, जो प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा करेंगे। यदि कोई इनका शिकार करता पकड़ा गया तो उसे कैद व जुर्माना होगा।

The post पौंग झील मेहमान परिंदों से गुलजार appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%aa%e0%a5%8c%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%9d%e0%a5%80%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%b9%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%b8/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews