एसएमसी क्यों, बैचवाइज भर्ती करे प्रदेश सरकार

 सरकाघाट —हिमाचल प्रदेश में एसएमसी भर्तियों को जारी रखते हुए बेरोजगारों की भावनाओं को कुचला जा रहा है। यह आरोप लगाते हुए  एससी/एसटी व ओबीसी बेरोजगार संघ की सरकाघाट में संपन्न हुई बैठक में संघ के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कुमार ने कहा कि सरकार चाहे तो इसी तर्ज पर रोस्टर की अनुपालना करते हुए बैचवाइज के आधार पर भर्तियां कर सकती है। उन्होंने कहा कि 2012 में बेरोजगारों को बरगलाने के लिए एसएससी नीति में क्लाज संख्या नौ में एसएमसी शिक्षक की जगह रेगुलर शिक्षक आने की स्थिति में एसएमसी शिक्षक को हटाने की बात शामिल की गई थी। इसी तरह क्लाज संख्या-10 में सत्र समाप्त होने के बाद एसएससी शिक्षक को हटाकर नए बेरोजगारों को अवसर देने का प्रावधान रखा गया था, लेकिन अब सभी नियमों को ताक पर रखकर सरकार एसएमसी शिक्षकों को नियमित करने का जुगाड़ तलाश रही है। उन्होंने  प्रदेश भर में सभी जिला इकाइयों से एसएमसी भर्तियों की बजाय बैचवाइज व कमीशन के आधार पर सभी पदों को भरने की मांग को लेकर एक दिन के अनशन का आह्वान किया। बैठक में संजीव चौहान, अल्का चौधरी, हरिराम, धनी राम, शीला देवी, मीना कुमारी, अजय कुमार, हरेंद्रपाल, संजीव कुमार, सुरेंद्र, जगदीश , पूनम रूप लाल आउि मौजूद रहे।

The post एसएमसी क्यों, बैचवाइज भर्ती करे प्रदेश सरकार appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%8f%e0%a4%b8%e0%a4%8f%e0%a4%ae%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a5%88%e0%a4%9a%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%9c-%e0%a4%ad%e0%a4%b0%e0%a5%8d/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews