20 साल बाद एनडीए ट्रॉफी पर कब्जा, हरियाणा में सम्मानित
सुजानपुर —एनडीए की नर्सरी कहलाए जाने वाले प्रदेश के एकमात्र सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा ने भारतवर्ष के सभी सैनिक स्कूलों को पछाड़ते हुए 20 वर्ष बाद एक बार फिर एनडीए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। इस ट्रॉफी को रक्षामंत्री ट्रॉफी भी कहा जाता है। एनडीए ट्रॉफी प्राप्त करने वाला सैनिक स्कूल सुजानपुर तीसरी बार इस मुकाम को हासिल करने में कामयाब हुआ है। स्कूल प्राचार्य को यह ट्रॉफी गुरुवार को हरियाणा राज्य में चल रहे सैनिक स्कूल कुंजपुरा में राज्य रक्षा मंत्री द्वारा दी गई। एनडीए ट्रॉफी के साथ-साथ एक लाख का चेक भी सैनिक स्कूल प्राचार्य एके पॉल को दिया गया है। सैनिक स्कूल सुजानपुर के उपप्राचार्य जसकरण सिंह परमार ने बताया कि सैनिक स्कूल सुजानपुर को रक्षा मंत्री ट्रॉफी से भारत के राज्य रक्षा मंत्री भावरे द्वारा सम्मानित किया गया है, जो सैनिक स्कूल सुजानपुर के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि भारतवर्ष के करीब 27 सैनिक स्कूल इस ट्रॉफी को प्राप्त करने के लिए जोर आजमाइश करते हैं, लेकिन यह ट्रॉफी उसी सैनिक स्कूल को प्राप्त होती है, जिससे सबसे ज्यादा छात्र एनडीए में गए हों। इस वर्ष सैनिक स्कूल सुजानपुर से 15 छात्र एनडीए में गए हैं, जिसके चलते यह ट्रॉफी सैनिक स्कूल सुजानपुर के नाम हुई है। उन्होंने बताया कि वर्ष 1994 और वर्ष 1998 में पहले भी इस ट्रॉफी को सैनिक स्कूल सुजानपुर ने प्राप्त किया है। वहीं, अब 20 वर्ष बाद वर्ष 2018 में एक बार पुनः सैनिक स्कूल सुजानपुर इस ट्रॉफी को पाने में कामयाब हुआ है। उन्होंने बताया कि सैनिक स्कूल सुजानपुर में बेहतरीन शिक्षा के माहौल के कारण ही इसे एनडीए की नर्सरी का नाम दिया गया है। उधर, सैनिक स्कूल रजिस्ट्रार लेफ्टिनेंट कमांडर सचिन वर्मा सहित तमाम स्टाफ सदस्यों ने स्कूल को एनडीए ट्रॉफी मिलने पर खुशी जताई है और स्कूल प्राचार्य उप-प्राचार्य को बधाई दी है।
The post सैनिक स्कूल सुजानपुर फिर चैंपियन appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%b8%e0%a5%88%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%82%e0%a4%b2-%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%ab%e0%a4%bf%e0%a4%b0/
Post a Comment