पेंशनरों को भी तीन फीसदी महंगाई भत्ता

शिमला – राज्य सरकार ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए भी महंगाई भत्ते की किस्त जारी कर दी है। प्रदेश सरकार के पेंशनरों, पारिवारिक पेंशनरों के साथ अखिल भारतीय सेवा काडर के सेवानिवृत्त कर्मियों को भी महंगाई भत्ता दिया गया है। मंगलवार को वित्त विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की। प्रदेश सरकार के सेवानिवृत्त कर्मियों व पारिवारिक पेंशन लेने वालों को तीन फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाएगा, जिनका अनुपात 137 से बढ़कर 140 फीसदी का होगा। वहीं अखिल भारतीय काडर के सेवानिवृत्त कर्मियों को दो फीसदी महंगाई भत्ता दिया गया है जो कि पांच से सात फीसदी तक हो जाएगा। सभी पेंशनरों को सरकार जनवरी से अक्तूबर महीने तक का महंगाई भत्ता एक साथ नवंबर में मिलने वाली पेंशन के साथ नकद देगी। अभी पेंशनरों को जुलाई महीने से महंगाई भत्ते की दूसरी किस्त मिलना शेष है। राज्य सरकार का पेंशनरों को महंगाई भत्ता देने पर 300 करोड़ रुपए से अधिक का अतिरिक्त खर्च आएगा।

The post पेंशनरों को भी तीन फीसदी महंगाई भत्ता appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%b6%e0%a4%a8%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ad%e0%a5%80-%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%a8-%e0%a4%ab%e0%a5%80%e0%a4%b8%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%ae/

Post a Comment