धर्मशाला, शिमला, बड़सर —कांटै्रक्ट पीटीए ज्वाइंट एक्शन कमेटी हिमाचल प्रदेश ने सरकार से अनुबंध पीटीए अध्यापकों को जल्द नियमित करने की मांग की है। यह मांग के प्रदेशाध्यक्ष हरीश ठाकुर, दिनेश पटियाल, बोविल ठाकुर, संजीव ठाकुर, नरेंद्र शर्मा, रविकांत शर्मा, अमित मुखिया, कपिल वरसांटा, प्रताप ठाकुर आदि पदाधिकारियों ने उठाई है। ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने शिक्षा सचिव डा. अरुण शर्मा के उस व्बन पर हैरानी व्यक्त की है, जिसमें अस्थायी अध्यापकों को विभाग में समायोजन के लिए शीतकालीन सत्र में विधेयक लाने की बात कही गई है। पदाधिकारियों ने कहा कि अनुबंध पीटीए अध्यापकों का वर्ष 2014 में शिक्षा विभाग समायोजन करके ही अनुबंध पर लाया गया था, जो कि अपना तीन साल का अनुबंध कार्यकाल बीते जनवरी माह में ही पूरा कर चुके हैं। जहां इन अध्यापकों को तय अनुबंध नीति के अनुसार अन्य अनुबंध अध्यापकों के साथ मार्च, 2018 में नियमित होना बनता था। बावजूद इसके 5500 के लगभग अनुबंध पीटीए अध्यापक आज भी अपने नियमितीकरण की बाट जोह रहे हैं। ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने उम्मीद जताई है कि सरकार अतिशीघ्र अनुबंध पीटीए अध्यापकों का सशर्त नियमितीकरण कर उनको राहत देगी।
The post अनुबंध पीटीए शिक्षकों को पक्का करे सरकार appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%85%e0%a4%a8%e0%a5%81%e0%a4%ac%e0%a4%82%e0%a4%a7-%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%9f%e0%a5%80%e0%a4%8f-%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b/
Post a Comment