सोलन में अर्द्धनग्न महिला का वीडियो हुआ वायरल

 सोलन  —कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर एक महिला का अर्द्धनग्न हालत में वायरल हुआ वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो बीते सप्ताह का बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि एक महिला गाड़ी की छत पर अर्द्धनग्न हालत में बैठी हुई है। यह गाड़ी हाई-वे पर ही एक साइड में खड़ी की गई है। इस दौरान वहां से हजारों गाडि़यां गुजरती रही। वहां से गुजरने वाली गाडि़यों में महिलाएं भी मौजूद रहीं। हैरत की बात है कि किसी ने भी  महिला को समझाने की जहमत नहीं उठाई, न ही इस बारे में किसी सामाजिक संस्था या पुलिस को सूचना दी। बस जो भी उधर से गुजरा, वीडियो बनाने में ही मस्त रहा। कहा जा रहा है कि यह महिला मानसिक रूप से बीमार है और बीते सप्ताह अपने बच्चों से मिलने आई थीं, लेकिन इस दौरान इसे बीमारी का दौरा पड़ने से उसने इस तरह की हरकत की। बाद में रिश्तेदार उसे वहां से ले गए।  धर्मपुर पुलिस का कहना है कि उन्हें वीडियो वायरल होने की जानकारी  मिली है,पर शिकायत नहीं आई है।

 

The post सोलन में अर्द्धनग्न महिला का वीडियो हुआ वायरल appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%b8%e0%a5%8b%e0%a4%b2%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%85%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%a7%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%b2/

Post a Comment