मनाली-रोहतांग ज्वॉय राइडिंग को आ गया चौपर

अब सरकार की हरी झंडी बाकी, जल्द शुरू होगा सुहाना हवाई सफर

शिमला  – हिमाचल प्रदेश में ज्वॉय राइडिंग की उड़ानों का रास्ता साफ हो गया है। तमाम औपचारिकताओं के बाद मनाली-रोहतांग के बीच ज्वॉय राइडिंग के लिए हेलिकाप्टर लैंड कर गया है। प्रदेश में पहली बार शुरू हो रही इस सेवा के लिए आर्यन एवरवेज मनाली पहुंची है। मंगलवार को पर्यटन विभाग ने इस सेवा की लांचिंग के लिए मुख्यमंत्री से समय मांगा है। इसके चलते अगले एक-दो दिन में मनाली से रोहतांग के लिए सुहाना हवाई सफर शुरू हो जाएगा। जाहिर है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ज्वॉय राइडिंग सेवा 15 सितंबर से आरंभ करने का ऐलान किया था। इस दौरान भारी बारिश के कारण मनाली में हुई तबाही की चपेट में हेलिपैड भी आ गया था। इसके अलावा सड़क मार्गों के टूटने से मनुनगरी के पर्यटन पर भी विपरीत प्रभाव पड़ा था। बरसात में हुए नुकसान से उभरकर प्रशासन ने नए सिरे से व्यवस्था पटरी पर खड़ी कर दी है। इस कारण हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग ने मनाली-रोहतांग के बीच हवाई उड़ानों की तमाम औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। आरंभिक चरण में आर्यन एयरवेज अपना चौपर लेकर मनाली पहुंचा है। हवाई कंपनी ने राज्य सरकार से उड़ानें शुरू करने की अनुमति मांगी है। इस आधार पर मुख्यमंत्री से इस हवाई सेवा के शुभारंभ के लिए समय मांगा है।  संभावना जताई जा रही है कि नवरात्र के दौरान ही ज्वॉय राइडिंग सेवा शुरू कर दी जाएगी। अगले चरण में धर्मशाला-त्रियुंड के बीच ज्वॉय राइडिंग आरंभ होगी।

The post मनाली-रोहतांग ज्वॉय राइडिंग को आ गया चौपर appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%ae%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%b9%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%9c%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a5%89%e0%a4%af-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1/

Post a Comment