आम जनता की आपत्तियों और सुझावों के बाद जयराम सरकार ने फिलहाल टाला फैसला
शिमला – प्रदेश में कम संख्या वाले स्कूल अब बंद नहीं होंगे। ऐसे स्कूल जिनमें छात्रों की संख्या कम है, उन्हें फिलहाल बंद करने का फैसला टाल दिया गया है। अभिभावकों ने विभाग के उस फैसले पर आपत्ति जताई थी, जिसमें की प्रदेश के उन स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया था, जिनमें छात्रों की संख्या 10 से कम है। अभिभावकों से मिली राय पर शिक्षा विभाग ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी, जिसके आधार पर ही यह फैसला हुआ है कि स्कूल बंद नहीं किए जाएंगे। बता दें कि प्रदेश में 10 बच्चों वाली संख्या वाले 229 स्कूलों को बंद करने का निर्णय सरकार ने लिया था, इसमें 10 से कम संख्या वाले 235 प्राइमरी और 64 मिडल स्कूल थे। इसके लिए सुझाव जनप्रतिनिधियों सहित आम जनता से विभाग ने मांगे थे। इन सुझावों में आम जनता स्कूलों को बंद करने के पक्ष में नहीं थी। इसी के चलते विभाग ने रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपी थी। इसके बाद मामले पर उपनिदेशकों की राय भी मांगी गई, लेकिन सुझावों की रिपोर्ट बनने से पहले ही यह तय कर लिया गया कि स्कूल बंद नहीं किए जाएंगे। निदेशालय की ओर से आम जनता से मांगे गए सुझावों की अधिसूचना में यह भी बताया गया था कि बंद होने वाले स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को साथ लगते स्कूलों में शिफ्ट करने और ऐसे बच्चों को यातायात सुविधा मुहैया करवाई जाएगी, बावजूद इसके आम जनता ने स्कूल बंद होने से वहां शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को होने वाली परेशानी और अभिभावकों को अपने बच्चों को घर से दूर के स्कूलों में न भेजने का तर्क दिया।
मिडल स्कूल
जिला 1-5 6-10
बिलासपुर 02 01
चंबा 03 03
हमीरपुर 01 06
कांगड़ा 01 08
मंडी 02 —
सिरमौर 01 01
शिमला 09 15
सोलन 04 03
प्राइमरी स्कूल
जिला 1-5 6-10
मंडी 11 51
बिलासपुर 04 15
चंबा 03 17
हमीरपुर 05 20
कांगड़ा 27 18
सिरमौर 02 02
शिमला 05 33
सोलन 05 —
ऊना — 04
कुल्लू — 01
The post बंद नहीं होंगे कम संख्या वाले सरकारी स्कूल appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%ac%e0%a4%82%e0%a4%a6-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%ae-%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%96%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%b5/
Post a Comment