हरोली के दुलैहड़ में दिन दहाड़े पेश आई वारदात, मोबाइल लोकेशन लुधियाना में हुई ट्रेस
दुलैहड़ – हरोली पुलिस थाना के अंतर्गत पड़ते गांव दुलैहड़ में दिन-दिहाड़े वाहन में सवार शातिरों ने मां-बेटी के अपहरण की वारदात को अंजाम दिया है। वारदात के बाद शातिर पंजाब की ओर फरार हो गए हैं। अपह्त महिला ने अपने व बच्ची के अगवा होने की जानकारी हीरानगर के सोसायटी सचिव को फोन करके दी, जिसके बाद मां-बेटी को ढूंढने के लिए पुलिस ने हिमाचल-पंजाब में सर्च अभियान छेड़ दिया है। जानकारी अनुसार नीरू निवासी हीरानगर सोसायटी सचिव के पास अपनी जमा राशि लेने आई हुई थी। राशि लेने के बाद जब महिला चली गई तो इसी महिला ने सोसायटी सचिव को फोन करके बताया कि उसका व उसकी बेटी का बंदूक की नोक पर अपहरण कर लिया गया है और गाड़ी में उसे ले जाया जा रहा है। सचिव ने पंचायत प्रधान और प्रधान ने हरोली पुलिस थाना में सूचना दी। तुरंत कार्रवाई करते हुए डीएसपी हरोली कुलबिंद्र सिंह दलबल सहित मौका पर पहुंचे। अगवा की गई महिला के मोबाइल फोन की लोकेशन को ट्रेस किया गया । इसकी लोकेशन के आधार पर पुलिस की टीम लुधियाना में भी पहुंच गई है लेकिन अब मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया है। जिसके चलते अब महिला के ठिकाने का कोई पता नही चल पाया है। महिला के मायके लुधियाना में बताए जा रहे हैं। महिला के तीन बच्चे हैं, जिनमें से दो बच्चे हीरा नगर में है, जबकि इसकी सबसे छोटी बच्ची महिला के साथ है। एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने खबर की पुष्टि की है।
The post बंदूक की नोक पर मां-बेटी किडनैप appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%ac%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%82%e0%a4%95-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a5%8b%e0%a4%95-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%bf/
Post a Comment