प्रशासनिक ट्रिब्यूनल में कुर्सी के 11 चाहवान

शिमला —प्रशासनिक ट्रिब्यूनल में ताजपोशी के लिए दो पूर्व मुख्य सचिवों सहित एसीएस मनीषा नंदा प्रबल दावेदार बन गई हैं। राज्य सरकार ने दो सदस्यों की तैनाती का प्रस्ताव प्रदेश हाई कोर्ट को भेजा है। नए सिरे से विज्ञापित किए गए इन पदों के बाद तलबगारों की संख्या 11 पहुंच गई है। वीरभद्र सरकार में मुख्य सचिव रहे वीसी फारका तथा जयराम सरकार में सेवानिवृत्त हुए मुख्य सचिव विनीत चौधरी दोनों ने प्रशासनिक ट्रिब्यूनल के सदस्य पदों के लिए आवेदन किया है। इसी बीच अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व एवं लोक निर्माण मनीषा नंदा ने भी इसके लिए अप्लाई कर दिया है। लिहाजा प्रशासनिक ट्रिब्यूनल में दो खाली पदों के लिए प्रस्तावित नियुक्ति का मामला रोचक हो गया है। जाहिर है कि इसकी फाइल सुप्रीम कोर्ट से होकर राष्ट्रपति भवन तक जाती है। लिहाजा प्रशासनिक ट्रिब्यूनल के महत्त्वपूर्ण पद पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने करीबी की नियुक्ति का प्रस्ताव करेंगे।  प्रशासनिक ट्रिब्यूनल में सदस्य के दो पद रिक्त हैं। इन दोनों पदों के तहत नियुक्ति के लिए राज्य सरकार ने प्रक्रिया आरंभ कर दी है। ताजा सूचना के अनुसार सरकार ने हाई कोर्ट को प्रस्ताव भेज कर नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ करने का आग्रह किया है। इसके लिए सरकार को अब तक पहुंचे कुल 11 दावेदारों में सबसे बड़ा नाम यकायक एसीएस मनीषा नंदा का शामिल हो गया है। जाहिर है कि जयराम सरकार के गठन के बाद सीएम ऑफिस की बागडोर संभालने वाली मनीषा नंदा के पास राजस्व तथा लोक निर्माण सरीखे महत्त्वपूर्ण विभागों का दायित्व है। वर्ष 1985 बैच की अधिकारी मनीषा नंदा अगले साल सेवानिवृत्त होंगी। लिहाजा प्रशासनिक ट्रिब्यूनल के सदस्य पद के लिए उनका आवेदन मायने रखता है। हालांकि इसके लिए 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हुए विनीत चौधरी पहले से आवेदन कर चुके हैं। रिटायरमेंट के बाद राज्य सरकार विनीत चौधरी को भी एडजस्ट करने के मूड में है। इसी मसले पर दो दिन पहले मंगलवार को विनीत चौधरी की मुख्यमंत्री से गहन मंत्रणा हुई है।

इनके आवेदन भी आए

वीरभद्र सरकार में मुख्य सचिव रहे वीसी फारका ने प्रशासनिक ट्रिब्यूनल के लिए सबसे पहले आवेदन किया था। जयराम सरकार में मुख्य सलाहकार शिकायत निवारण वीसी फारका अपनी रिटायरमेंट से पहले इस पद के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। सेवानिवृत्त आईएएस पीसी धीमान भी इस पद के लिए आवेदन करके अपना दावा जता चुके हैं। इसके अलावा वन विभाग से रिटायर हुए सुरेंद्र कुमार तथा श्यामा डोगरा सहित कुल 11 तलबगार मैदान में है।

The post प्रशासनिक ट्रिब्यूनल में कुर्सी के 11 चाहवान appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a4%a8%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87-3/

Post a Comment