प्रति व्यक्ति अतिरिक्त खेप देगी जयराम सरकार, फिलहाल कोटा डबल नहीं हो पाया
शिमला – इस दीपावली पर जयराम सरकार प्रदेश के लोगों का मुंह मीठा करेगी। भले ही सरकार चीनी का डबल कोटा नहीं देने जा रही है, लेकिन प्रति व्यक्ति 100 ग्राम अतिरिक्त चीनी दीपावली के मौके पर सरकारी डिपुओं में मिलेगी। एक राशनकार्ड पर जितने भी सदस्य होंगे, उन सभी सदस्यों को 100 ग्राम अतिरिक्त चीनी दिए जाने का निर्णय लिया गया है। बताया जाता है कि चीनी के आबंटन में पिछले कुछ महीने से 15 से 20 दिन का गैप चल रहा था। इस गैप को पूरा करने के लिए सरकार दीपावली के मौके पर अतिरिक्त चीनी देने जा रही है। कहा जा रहा था कि दीपावली के अवसर पर चीनी का कोटा डबल होगा, लेकिन यह डबल नहीं होगा, मगर अतिरिक्त चीनी देकर सरकार लोगों का मुंह मीठा करेगी। जानकारी के अनुसार सरकारी राशन के डिपुओं में लोगों को प्रति व्यक्ति 500 ग्राम चीनी प्रदान की जा रही है, लेकिन दीपावली पर यह प्रति व्यक्ति 600 ग्राम मिलेगी। यह व्यवस्था केवल अगले महीने के सरकारी कोटे में ही होगी, जिसके बाद फिर से 500 ग्राम चीनी ही प्रति व्यक्ति प्रदान की जाएगी। इस संबंध में खाद्य आपूर्ति विभाग ने निर्देश दे दिए हैं। विभाग ने चीनी मिलों को भी अगले कोटे में अधिक चीनी भेजने के लिए कहा है। सभी मिलों को इस संबंध में कहा जा रहा है, ताकि समय रहते व्यवस्था कर दी जाए और दीपावली से पहले-पहले लोगों को अतिरिक्त चीनी का कोटा मिल जाए। अगले कुछ दिनों में अतिरिक्त कोटे की सप्लाई शुरू हो जाएगी।
तीन दालों के सैंपल रिजेक्ट
खाद्य आपूर्ति विभाग ने डिपुओं में मिलने वाली दालों के सैंपल भी रिजेक्ट कर दिए हैं। तीन दालों के सैंपल विभाग को विभिन्न कंपनियों द्वारा दिखाए गए, मगर विभाग के मापदंडों पर खरे नहीं उतरे। ऐसे में इन कंपनियों को साफ कह दिया गया है वह तय मापदंडों के अनुरूप ही दालों की सप्लाई करें और जल्द से जल्द नए सप्लाई आर्डर को भेजने की व्यवस्था करें। डिपुओं में दाल चना, मसर, मलका, रौंगी व राजमाह दिए जाते हैं। इसके अलावा तेल, आटा, चावल व नमक भी सरकार अनुदान के आधार पर उपलब्ध करवाती है।
The post इस बार दिवाली पर 100 ग्राम चीनी ज्यादा appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%87%e0%a4%b8-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-100-%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%9a%e0%a5%80%e0%a4%a8/
No comments:
Post a Comment