Wednesday, October 24, 2018

अब फतेहपुर के बीडीओ सस्पेंड

सरकारी कार्यक्रम से गैरहाजिर रहने पर लगातार दूसरे दिन कार्रवाई

शिमला – सरकारी कार्यक्रम से गैर हाजिर रहने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई मंगलवार को भी जारी रही। सोमवार को चंबा के कृषि उप निदेशक को सस्पेंड करने के बाद सरकार ने मंगलवार को फतेहपुर के बीडीओ को भी सस्पेंशन लेटर थमा दिया है। उन पर ग्रामीण विकास विभाग ने यह कार्रवाई अंजाम दी है। खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर की अध्यक्षता में कांगड़ा जिला के फतेहपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बीडीओ हाजिर नहीं थे। इतना ही नहीं, मंत्री द्वारा लताड़ने के बाद बीडीओ मीडिया में ग,ए जिसे सरकार ने सर्विस कंडक्ट रूल का उल्लंघन माना है। फतेहपुर के बीडीओ अरविंद गुलेरिया उस समय मौके से नदारद थे, जब मंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत कनेक्शनों का आबंटन कर रहे थे। इस पर मंत्री ने तलख तेवर दिखाए, जिस पर उक्त अधिकारी ने अपना रोष जाहिर किया। वह अपना रोष जताने के लिए मीडिया में गए, जोकि सरकारी कर्मचारियों के लिए लागू होने वाले सर्विस कंडक्ट रूल के खिलाफ है। उन्हें मंगलवार को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है और इस दौरान उनका हैडक्वार्टर डीआरडीए कार्यालय कांगड़ा होगा। उनको कहा गया है कि वह बिना   अनुमति के अपना स्थान नहीं छोड़ेंगे, जिसके लिए उन्हें पहले इजाजत लेनी होगी। उनको विभाग ने सिविल सर्विस कंडल्ट रूल 3 (1)(111), 8 व 9 के तहत दोषी माना गया है, जिस पर उनको सस्पेंशन के आदेश दिए गए हैं। सस्पेंशन के दौरान वेतन व भत्तों के प्रावधानों के मुताबिक जो लाभ हैं, वे उन्हें मिलते रहेंगे। इस दौरान ग्रामीण विकास विभाग उनसे सरकारी नियमों की उल्लंघना को लेकर जवाब लेगा और उनके जवाब आने पर ही उनकी सस्पेंशन को लेकर आगामी फैसला लिया जाएगा। सरकारी कार्यक्रमों से अधिकारी लगातार नदारद पाए जा रहे हैं, जिस पर जयराम सरकार तल्ख है। सांसद शांता कुमार की बैठक से कृषि उप निदेशक गैर हाजिर रहे थे, उन पर भी तुरंत कार्रवाई की गई थी। अब खंड विकास अधिकारी द्वारा गैर हाजिर रहने को सरकार ने गंभीरता से लिया है। बताया जाता है कि इस पर कांगड़ा जिला के उच्चाधिकारी से ग्रामीण विकास विभाग ने रिपोर्ट तलब की थी, जिनकी रिपोर्ट मिलने के बाद विभाग ने कार्रवाई की है। अधिकारी द्वारा मीडिया में बटोरी गई सुर्खियों को सरकार ने गंभीरता से लिया। ग्रामीण विकास विभाग के सचिव डा.आरएन बत्ता की ओर से ये आदेश जारी हुए हैं।

The post अब फतेहपुर के बीडीओ सस्पेंड appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%85%e0%a4%ac-%e0%a4%ab%e0%a4%a4%e0%a5%87%e0%a4%b9%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%a1%e0%a5%80%e0%a4%93-%e0%a4%b8%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a5%87/

No comments:

Post a Comment