Wednesday, October 24, 2018

राष्ट्रपति की मेजबानी में कोई कसर न छोड़ें

शिमला – मुख्य सचिव बीके अग्रवाल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दो दिवसीय प्रवास को लेकर आला अधिकारियों को पुख्ता प्रबंधों में जुट जाने के निर्देश दिए हैं। बीके अग्रवाल ने जारी आदेशों में कहा है कि इस दौरान आम लोगों को कम से कम असुविधा होनी चाहिए। यातायात व्यवस्था से लेकर अन्य तमाम औपचारिकताओं के लिए आमजन-जीवन प्रभावित नहीं होना चाहिए। इसके अलावा देश के प्रथम नागरिक की मेजबानी में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने प्रदेश सरकार के सभी संबंधित अधिकारियों को पुख्ता प्रबंध करने को कहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद डा. राजेंद्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टांडा तथा एचपीयू शिमला के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने हिमाचल आ रहे हैं। उन्होने राष्ट्रपति के 29 तथा 30 अक्तूबर के प्रस्तावित दौरे लेकर आवश्यक तैयारियों से संबंधित निर्देश दिए।

The post राष्ट्रपति की मेजबानी में कोई कसर न छोड़ें appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b7%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%aa%e0%a4%a4%e0%a4%bf-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%9c%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87/

No comments:

Post a Comment