दो महीने नहीं बनेंगे नए राशनकार्ड

पहली जनवरी के बाद बने कार्ड पर उपभोक्ताओं को दो महीने डिपुओं में नहीं मिलेगा सस्ता राशन

धर्मशाला – प्रदेश में अब अलग होने वाले परिवारों को आगामी दो माह तक डिपुओं में मिलने वाले सस्ते राशन से भी वंचित रहना पड़ेगा। योजनाओं का लाभ लेने के लिए हजारों परिवारों ने एक साथ आवेदन कर दिए हैं, जिसके चलते अब हिमाचल प्रदेश खाद्य आपूर्ति विभाग शिमला ने नए राशन कार्ड बनाने को दो माह की रोक लगा दी है। ऐसे में अब अपनी परिवारिक परेशानियों के कारण अलग होने वाले जरूरतमंद परिवारों के राशनकार्ड बनने में भी ब्रेक लग गई है। ऐसे परिवार बार-बार खाद्य आपूर्ति विभाग के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें निराश होकर ही  लौटना पड़ रहा है। प्रदेश सरकार और खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा नए आवेदनों को पूरी तरह से होल्ड किए जाने से जरूरतमंद परिवार दुविधा में फंस गए हैं। उन्हें डिपुओं में मिलने वाला सस्ता राशन भी नहीं मिल पा रहा है। साथ ही गैस कनेक्शन प्राप्त करने और राशन कार्ड न होने से अन्य सुविधाओं से भी वंचित हो गए हैं। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा गरीब और जरूरतमंद परिवारों को सुविधाएं प्रदान किए जाने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसके तहत गरीब परिवारों को आवास बनाने, गैस कनेक्शन प्रदान करने सहित अन्य कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। योजनाओं का नाजायज फायदा उठाने के लिए कई परिवारों ने साथ रहने के बावजूद अपने परिवार को अलग करने के लिए आवेदन कर दिया है। खाद्य आपूर्ति विभाग में पिछले दो से तीन माह में एक साल से भी अधिक समय में पहुंचने वाले आवेदन प्राप्त हो गए हैं, जिससे अब योजनाओं को नाजायज लाभ उठाने की आशंका को देखते हुए प्रदेश सरकार और खाद्य आपूर्ति विभाग ने नए राशन कार्ड पर विराम लगा दिया है। इतना ही नहीं, पहली जनवरी के बाद बनने वाले सभी राशन कार्ड धारकों को फिलहाल के लिए गृहिणी सुविधा योजना सहित सरकार की अन्य योजनाओं पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही अब नए अलग होने वाले परिवारों के राशन कार्ड को भी दो माह की ब्रेक लगा दी है, जिसके कारण जरूरतमंद परिवार भी आफत में फंस गए हैं। जिन परिवारों को हाल ही में अपने संयुक्त परिवार से अलग होना पड़ा है, उन्हें सरकार और विभागों की सभी सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है। ऐसे परिवारों के राशन कार्ड पैंडिंग होने से अब उन्हें डिपुओं में मिलने वाला सस्ता राशन नहीं मिल पा रहा है।

 

The post दो महीने नहीं बनेंगे नए राशनकार्ड appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/08/%e0%a4%a6%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a4%8f-%e0%a4%b0%e0%a4%be/

Post a Comment