शिमला – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में सक्रिय की गई तीन पीठों में से अब एक और पीठ को वास्तविक रूप से एचपीयू प्रशासन चलाएगा। जो पीठ एचपीयू ने सक्रिय की हैं, वर्तमान में उनमें से मात्र एक ही पीठ सही मायने में चल रही है, लेकिन अब डा. भीमराव अंबेडकर की पीठ को भी एचपीयू प्रशासन सक्रिय करेगा। हालांकि एचपीयू में पीठ तो सक्रिय कर दी गई है, लेकिन किसी भी तरह की कोई गतिविधि इस पीठ में अभी तक नहीं हो पाई है। प्रशासन की नजर-ए-इनायत के लिए यह पीठ तरस रही थी, जिस पर प्रशासन ने अब संज्ञान लिया है। एचपीयू की इस पीठ को सक्रिय करने का निर्णय एचपीयू की बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक में लिया गया है। इसके लिए एचपीयू के अधिष्ठाता अध्ययन की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन भी किया गया है। यह कमेटी अब किस तरह से पीठ को सक्रिय किया जाएगा, इसको लेकर प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। बता दें कि एचपीयू में 10 से अधिक पीठें स्थापित की गई हैं, लेकिन इनमें से मात्र केवल तीन पीठें वर्ष 2016 में एचपीयू प्रशासन की ओर से सक्रिय की गई थीं।
The post डा. भीमराव अंबेडकर पीठ में भी पढ़ेंगे छात्र appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/08/%e0%a4%a1%e0%a4%be-%e0%a4%ad%e0%a5%80%e0%a4%ae%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b5-%e0%a4%85%e0%a4%82%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%a1%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%a0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82/
Post a Comment