डा. अरुण डेंटल एसोसिएशन के प्रधान

हमीरपुर में हुए चुनाव में नई प्रदेश कार्यकारिणी का गठन

 धर्मशाला— हिमाचल मेडिकल आफिसर डेंटल एसोसिएशन (एचएमओडीए) की कमान कांगड़ा जिला में तैनात डा. अरुण राणा को सौंपी गई है। साथ ही जोनल अस्पताल धर्मशाला में तैनात दंत चिकित्सक डा. विकास राणा को प्रेस सचिव नियुक्त किया गया है। हिमाचल मेडिकल आफिसर डेंटल एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन हमीरपुर में किया गया है। इस संबंध में हमीरपुर में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान पुरानी कार्यकारिणी ने नवगठित कार्यकारिणी को कार्यभार सौंपा। इतना ही नहीं नवगठित कार्यकारिणी ने दंत चिकित्सकों की मांगों पर चर्चा करने के साथ ही भविष्य की रणनीति भी तैयार की। एसोसिएशन के प्रेस सचिव विकास राणा ने बताया कि हमीरपुर जिला में आयोजित चुनाव में प्रदेश के 12 जिलों के दंत चिकित्सकों ने भाग लिया। इस दौरान नई कार्यकारिणी ने दंत चिकित्सकों की मांगों पर चर्चा की तथा आगामी समय में एसोसिएशन को बेहतर ढंग से चलाने के लिए रणनीति बनाई गई। उन्होंने बताया कि चुनाव में एसोसिएशन सदस्यों ने कार्यकारिणी में अध्यक्ष डा. अरुण राणा, डा. राजेश ठाकुर महासचिव, डा. कविश को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके अतिरिक्त डा. विकास राणा प्रेस सचिव, डा. अमन, डा. आदित्य व डा. अनिल शर्मा को उपाध्यक्ष, डा. नवतेज व डा. गुलाब को संयुक्त सचिव, डा. कपिल को सलाहकार तथा डायरेक्टर डेंटल शिमला डा. अनिल ठाकुर को पैट्रन चुना गया।

The post डा. अरुण डेंटल एसोसिएशन के प्रधान appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/08/%e0%a4%a1%e0%a4%be-%e0%a4%85%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a3-%e0%a4%a1%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%9f%e0%a4%b2-%e0%a4%8f%e0%a4%b8%e0%a5%8b%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%8f%e0%a4%b6%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%87/

Post a Comment