शिमला – नगर निगम महापौर कुसुम सदरेट ने शुक्रवार को कनलोग क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जनता को पेश आ रही पेयजल किल्लत किन कारणों से पेश आ रही है, उसका जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने महापौर को अवगत करवाया कि क्षेत्र में जनता को पेयजल की भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रहीें हैं। क्षेत्र में जनता को पेयजल वितरण का भी कोई निर्धारित समय नहीं है, लेकिन शिकायत के बावजूद जनता की उक्त समस्या का समाधान नहीं हो पाया। महापौर ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या को प्राथमिकता पर दूर किया जाएगा और स्थानीय लोगों को निर्धारित समय पर ही पानी की सप्लाई दी जाएगी। नगर निगम बसंत विहार प्रकरण में अभी तक कार्रवाई नहीं कर पाया है, जबकि नगर निगम शिमला की मासिक बैठक में उक्त प्रकरण में कमेटी गठित कर दो सप्ताह के भीतर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन दो सप्ताह का समय बीत चुका है, मगर गठित कमेटी अभी तक महापौर को उक्त प्रकरण की रिपोर्ट नहीं सौंप पाए हैं। महापौर कुसुम सदरेट ने बताया कि कमेटी से 15 जनवरी को रिपोर्ट मांगी गई रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।
शहर में पेयजल की किल्लत हावी
शहर में पेयजल किल्लत जारी है। शहर में विंटर सीजन में भी पानी की राशनिंग जारी है। ऐसे में शहर के कई क्षेत्रों में जनता को पानी के लिए कई-कई दिन इंतजार करना पड़ रहा है। शुक्रवार को निगम को भी विभिन्न पेयजल परियोजनाओं से 32 एमएलडी के करीब पानी मिला। जिला में चल रहे ड्राई स्पैल के चलते पेयजल परियोजनाओं में जल भी घटने लगा है। ऐसे में निगम की दिक्कतें और बढ़ती दिख रही हैं।
^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal
Post a Comment