मंडल भाजपा ने बनाई रणनीति, ओएसडी शिशुपाल धर्मा सहित जिला महासू सहप्रभारी गिरधारी लाल भी रहे मौजूद
ठियोग –ठियोग में शनिवार को भाजपा मंडल ठियोग कुमारसैन की विशेष बैठक सराय हाल में आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष दीपराम वर्मा ने की। बैठक में विभिन्न पंचायतों से आए कार्यकर्ताओं तथा मंडल के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान ठियोग में मुख्यमंत्री के ओएसडी शिशुपाल धर्मा का पहली बार ठियोग आने पर भव्य स्वागत किया गया। बैठक में जिला महासू के सह प्रभारी गिरधारी लाल ने भाग लिया। यह बैठक विशेष रूप से 24 जनवरी को मुख्यमंत्री के ठियोग के प्रस्तावित दौरे को लेकर रखी गई। बैठक में मंडल अध्यक्ष दीपराम वर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 24 तारीख को मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर विशेष तैयारियां की जाएंगी। इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र से अधिक संख्या में लोगों को जोड़ने को कहा गया। दीपराम वर्मा ने इसके अलावा ठियोग से भाजपा के प्रत्याशी राकेश वर्मा की हार को दुखद बताते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत के बावजूद हम लोग ठियोग में विधानसभा चुनाव हार गए। उन्होंने कहा कि पार्टी व राकेश वर्मा की लोकप्रियता को देखते हुए यहां पर विरोधी पार्टियों ने अनोखा गठबंधन बनाया, जिससे कि ठियोग में एक तीसरे विकल्प की जीत हुई। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि इस हार से कार्यकर्ताओं को निराश होने की जरूरत नहीं है। ठियोग में हम भले की चुनाव हार गए हैं, लेकिन प्रदेश में भाजपा की सरकार है और अपने क्षेत्र की हर समस्याओं को हम सभी सरकार के समक्ष प्रमुखता के साथ उठाएंगे और प्रयास रहेगा कि लोगों की हर छोटी-बड़ी समस्या का समाधान हो। इस दौरान ठियोग बीडीसी के अध्यक्ष मदनलाल वर्मा ने शिशुपाल धर्मा को मुख्यमंत्री का ओएसडी व डेजी ठाकुर को महिला आयोग की अध्यक्ष बनाने पर प्रदेश सरकार का आभार प्रकट किया। बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ओएसडी शिशुपाल धर्मा ने भी भाग लिया तथा जिला महासू के सह प्रभारी गिरधारी लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार संगठन व प्रत्याशी के माध्यम से ठियोग में कार्य होंगे। शिशुपाल धर्मा ने कहा कि स्थानीय होने के नाते उनका भी यही प्रयास रहेगा कि ठियोग कुमारसैन का भरपूर विकास हो। इस दौरान बैठक में ठियोग नगर परिषद की अध्यक्ष शांता शर्मा, शीला वर्मा, निर्मला चंदेल, गीता वर्मा, रणवीर राठौर, अशोक जिस्टू, अमर सिंह वर्मा, राजेंद्र चंदेल, सतविंद्र सिंह, सत प्रकाश वर्मा, कमलेश शर्मा, विनोद हेटा, मुकेश वर्मा, रमेश हेटा के अलावा कई अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal
Post a Comment