गुड न्यूज…एचपीयू लाइब्रेरी में नई किताबें

शिमला – प्रदेश विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में छात्रों को नई एडिशन की किताबें मुहैया होंगी। छात्रों को नए सत्र से ये किताबें पढ़ने के लिए पुस्तकालय की ओर से खरीदी जाएंगी। छात्र काफी लंबे समय से विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में नई एडिशन की किताबें मुहैया करवाने की मांग कर रहे थे। छात्रों की इस मांग को अब विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी करने जा रहा है। पुस्तकालय में नई किताबों की खरीद के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से 50 लाख की राशि दी गई है। इस राशि को विश्वविद्यालय में हर एक विभाग को आबंटित किया जाएगा। राशि का आबंटन होने के बाद जो भी आवश्यक पुस्तकें छात्रों के लिए होंगी, उनकी खरीद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से की जाएगी। एचपीयू प्रशासन द्वारा तय बजट में पुस्तकालय में साहित्यिक पुस्तकें भी खरीदी जाएंगी। इस सुविधा के साथ ही विश्वविद्यालय पुस्तकालय में सर्दी के दिनों में बढ़ रही ठंड में छात्रों को निजात देने के लिए भी प्रशासन उचित कदम उठाएगा। सर्दियों के दिनों में छात्र  पुस्तकालय में आराम से पढ़ाई कर सकें। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से लाइबे्ररी में कैरोसिन हीटर की सुविधा छात्रों को दी जाती है। पुस्तकालय में छात्रों के लिए अलग-अलग सेक्शन बनाए गए हैं। हर एक सेक्शन में परीक्षाओं के दौरान छात्रों की भीड़ परीक्षाओं की तैयारियों के लिए उमड़ती हैं। ऐसे में हर एक सेक्शन में छात्रों को हीटर की सुविधा कम पड़ती है। इस समस्या को देखते हुए अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने फैसला लिया है कि विश्वविद्याल लाइबे्ररी में सेंट्रल हीटिंग सिस्टम लगाया जाएगा। छात्रों द्वारा पुस्तकालय में हर बार दिसंबर माह में होने वाली पीजी परीक्षाओें के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष पुस्तकालय में हीटर सुविधा और अन्य सुविधाएं मुहैया करवाने की मांग उठाई जाती रही है। छात्र बार-बार इन समस्याओं को लेकर विवि प्रशासन के समक्ष जाते रहते हैं, लेकिन विवि प्रशासन ने छात्रों की सभी मांगों को पूरा करते हुए विवि पुस्तकालय को सभी सुविधाओं से लैस करने की योजना तैयार कर ली है। रूसा की राशि से जहां पुस्तकालय की मरम्मत का कार्य पूरा किया जा रहा है। वहीं, अब छात्रों को पुस्तकालय में नई एडिशन की किताबों को भी मुहैया करवाने की तैयारी प्रशासन ने कर ली है। इसके अलावा हीटिंग सिस्टम के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी छात्रों को मुहैया करवाई जा रही है। पुस्तकालय में छात्रों का अब समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी।

छात्रों की अरसे से लटकी मांग हुई पूरी

एचपीयू में छात्र बार-बार एक ही मांग उठाते रहते हैं कि उन्हें पुस्तकालय में नई किताबें पढ़ने को नहीं मिलती हैं। समय के अनुसार बदले सिलेबस के बाद भी लाइब्रेरी में पुरानी ही किताबें मिलती हैं, ऐसे में परेशानी होती है। छात्रों के बार-बार यह समस्या उठाने के बाद भी प्रशानस कुछ नहीं कर पा रहा है। पर अब लाइब्रेरी में किताबों के लिए बजट मिलने के बाद छात्रों की चिरलंबित मांग पूरी हो जाएगी। साथ ही साथ सर्दियों के दिनों में ठंड के बीच हीटर की सुविधा मिलने के कारण पढ़ाई का  बेहतरीन माहौल बन पाएगा।


^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal

Post a Comment

Latest
Total Pageviews