शिमला में सर्दी में गर्मी का एहसास

शिमला  — हिल्स क्वीन शिमला में सर्दी में भी गर्मी का अहसास होने लगा है। इसका अंदाजा इससे बखूबी लगाया जा सकता है कि जब प्रदेश में जनजातीय क्षेत्र में न्यूनतम तापमान माइनस व शून्य डिग्री में चल रहा है और मैदानी इलाकों में भी न्यूनतम तापमान 5 से 6.0 डिग्री सेल्सियस से कम चल रहा है। मगर शिमला का न्यूनतम तापमान 11.0 डिग्री सेल्सियस से पार हो गया है। वहीं शिमला का अधिकतम तापमान भी 20.0 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े को  छूने लगा है, जिसके चलते शिमला में दिन के साथ राते भी गर्म होने लगी है। मंगलवार को राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो समूचे प्रदेश में सबसे अधिक रिकार्ड किया गया है। शिमला के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बीते रोज के मुकाबले 2.0 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी आई है। जिला शिमला में बारिश बर्फबारी के बाद शिमला का न्यूनतम तापमान लुढ़क कर दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। मगर मौसम खुलते ही शिमला के न्यूनतम तापमान में भारी उछाल आने से यहा का पारा 11.0 डिग्री से पार हो गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत जिला शिमला में 26 दिसंबर तक मौसम शुष्क बना रहेगा। इस दौरान तापमान में और उछाल आने की उम्मीदें जताई जा रही है। ऐसे में वाइट क्रिसमस व न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए शिमला पहुंचने वाले सैलानियों के हाथ निराशा लग सकती है।


^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal

Post a Comment

Latest
Total Pageviews