जीत के जश्न में डूबा कोटगढ़

 नारकंडा — ठियोग कुमारसैन विधानसभा क्षेत्र में माकपा की जीत के बाद  कार्यकर्ता जीत के जश्न में डूब गए हैं। माकपा प्रत्याशी राकेश  सिंघा की जीत से समूचे विधानसभा क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। चुनाव नतीजे आने  के बाद कार्यकर्ता माकपा प्रत्याशी राकेश सिंघा के साथ उनके निवास स्थान कोटगढ़ के मंगसू गांव पहुंचे जहां पर नाच-गाकर खुशियां मनाई गईं। वहीं, माकपा प्रत्याशी राकेश सिंघा ने अपने  निवास स्थान पर धाम  का आयोजन किया गया था। वहीं, जीत के जश्न में मंगलवार को कोटगढ़ क्षेत्र की किरटी पंचायत में कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया गया। माकपा प्रत्याशी राकेश सिंघा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाटी डाल जश्न मनाया। इसी दौरान कार्यकर्ताओं ने जीत पर लोगों को मिठाई भी बांटी। इस अवसर पर माकपा प्रत्याशी राकेश सिंघा ने जीत के जश्न के दौरान यहां मौजूद जनता से कहा कि क्षेत्र में लंबित पड़े विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी और बिना राजनीति द्वेष के गरीब, दलित, आम जनता व महिलाओं की सुरक्षा सहित स्थानीय मुद्दों को हल करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा यदि  प्रदेश सरकार विकासात्मक कार्यों में बाधा डालेगी तो वह संघर्ष का रास्ता अपनाएंगे।  इस मौके पर जिला परिषद जरोल रीना ठाकुर, प्रधान किरटी सुनिता गुप्ता, प्रधान थानाधार अमर सिह नलवा, बीडीसी दलिप जरेट, प्रधान भुट्टी, विनोद रोच, उपप्रधान भुट्टी राजु, राही मंगसु प्रधान प्रमोद कुमार प्रधान मैलन नेहा धर्मा व कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।


^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal

Post a Comment

Latest
Total Pageviews