रजिस्ट्रेशन खत्म…गेयटी में हॉबी कक्षाएं आज से

शिमला  — शिमला के गेयटी थियेटर में बच्चों का इंतजार खत्म कर गुरुवार को हॉबी कक्षाओं की शुरूआत की जाएगी। कक्षाओं के लिए आवेदन करने का बुधवार को अंतिम दिन था । हर एक कोर्स के लिए काफी संख्या में बच्चों ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आवेदन किया है। प्रत्येक कक्षा में बच्चों की संख्या का आंकड़ा 40 से अधिक ही है। आज से गेयटी में योग्य प्रशिक्षुओं द्वारा बच्चों को उनके रूचि की कक्षा में बारिकियां सबंधित कोर्स की सिखाई जाएंगी। ये हॉबी कक्षांए शीतकालीन अवकाश के समय में बच्चोें को  व्यस्त रखने और उन्हें उनके रुचि के कार्य  को सिखाने के लिए आयोजित की जाती है। बच्चों और उनके अभिभावाकोंं को भी बेसब्री से इन कक्षाओं का इंतजार रहता है जिसमें उनके बच्चे अपनी रुचि के अनुसार अपना पंसद की हॉबी की कक्षा में कुछ बेहतर सीख सकें। एक माह तक इन कक्षाओं का दौरा गेयटी थियेटर में चलेगा। बच्चों के लिए विशेष रूप से एक माह के लिए अभिनय, शास्त्रीय नृत्य, समकालीन नृत्य, चित्रकला और व्यर्थ सामान से उपयोगी वस्तुएं बनाने हेतु आर्ट एंड क्राफ्ट की कक्षाएं लग रही है। आठ वर्ष से 16 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए यह कक्षाएं लगाई जा रही हैं। यहां दीगर रहेगा कि शिमला में बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए छुट्टियों में हर साल हॉबी क्लासिस लगाई जाती हैं। इस दौरान खेलों के साथ-साथ थिएटर की बारीकियां सिखाई जाती हैं।

प्रस्तुतियों के लिए भी मिलेगा मंच

गेयटी में बच्चों के लिए शीतकालीन अवकाश के समय का सही उपयोग करने के उद्देश्य से लगाई जाने वाली हॉबी कक्षाओं में अभिनय, नृत्य और पेंटिग सहित आर्ट एंड क्राफ्ट की बारीकियां छात्रों को सिखानें के बाद कोर्स के समापन के बाद छात्रों द्वारा बनाए गए चित्रों, कला शिल्प की सामग्री का प्रदर्शन/प्रदर्शनी और संगीत, नृत्य एवं नाटक का मंचन गेयटी प्रेक्षागृह में किया जाएगा और  प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी जारी किए जाएंगे।


^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal

Post a Comment

Latest
Total Pageviews