एनएच पांच पर 34 करोड़ का पुल

झाकड़ी से ज्यूरी तक चकाचक होगा मार्ग, लोगों को मिलेगी सुविधा

 रामपुर बुशहर — अब जल्द ही एनएच-पांच पर झाकड़ी से ज्यूरी तक का सफर सुहाना होगा। लोगों को आरामदायक यातायात की सुविधा मिल पाएगी। करीब 34 करोड़ की राशि से डबललेन का कार्य शुरू होने से झाकड़ी से ज्यूरी एनएच-पांच चकाचक बनेगा। डबललेन कार्य शुरू होने से जहां यात्री सुहाने सफर का लुत्फ उठा पाएंगे। वहीं, सड़क हादसों से भी निजात मिल पाएगी।  बताते चलें कि झाकड़ी से ज्यूरी 14 किलोमीटर लंबी सड़क को खोलने के अलावा ऊपर-नीचे की सड़क को सीधा कर चढ़ाई और उतराई कम कर चकाचक बनाया जाएगा। ऐसे में उक्त सड़क के डबललेन बनने के बाद रामपुर खंड के झाकड़ी, ज्यूरी, सराहन क्षेत्र सहित जिला किन्नौर को सफर करने वाले लोगों को बेहतर यातायात की सुविधा मिलेगी। उल्लेखनीय है कि झाकड़ी से ज्यूरी सड़क कई जगह काफी  तंग थी और अकसर दुर्घटनाएं होने का अंदेशा रहता था। इसे देखते हुए क्षेत्र के लोग इस सड़क को चौड़ा करने की मांग करते आ रहे थे, ताकि दुर्घटनाएं कम हो सकें। वहीं, विभाग ने अब झाकड़ी से ज्यूरी तक सड़क को चौड़ा करने का काम शुरू कर दिया है, ताकि लोगों को राहत मिल सके और हादसे न हों।  झाकड़ी से ज्यूरी एनएच-पांच में 14 किलोमीटर सड़क की डबललेन में टायरिंग कर पक्का किया जाएगा और सड़क के दोनों तरफ से रिटेनिंग वाल व ब्रेस्ट वाल जरूरत के हिसाब से लगाई जाएगी। वहीं, सड़क में पैरापिट और कलवट का निर्माण किया जाएगा और नालियां भी पक्की की जाएंगी। बहरहाल उक्त सड़क के डबललेन बनने के बाद क्षेत्र से स्कूल, कालेज आने-जाने वाले विद्यार्थियों और विभिन्न कार्यालयों में जाने वालों सहित आम यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा। ऐसे में जल्द ही नेशनल हाइ-वे पांच पर लोगों को सुविधाजनक और सुरक्षित यातायात की सुविधा मिलेगी।


^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal

Post a Comment

Latest
Total Pageviews