एसएफआई ने बोला हल्ला

शिमला — एसएफआई की हिमाचल प्रदेश विवि इकाई ने बुधवार को रजिस्ट्रेशन फीस में हुई बढ़ोतरी पर परीक्षा नियंत्रक डा. जेएस का घेराव किया। एसएफआई ने कहा कि विवि में रेजिस्ट्रेशन फीस में विवि प्रशासन द्वारा बढ़ोतरी की गई है, जो सरासर गलत है। एसएफआई ने कहा कि विवि प्रशासन लगातार छात्र विरोधी निर्णय ले रही है, जिससे उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है। एसएफआई ने कहा कि विवि प्रशासन ने रिसोर्स मोबाइलेशन कमेटी की सिफारिश पर रजिस्ट्रेशन फीस को बढ़ाया है। एसएफआई ने कहा कि विवि के परीक्षा नियंत्रक के पास फीस वृद्धि को लेकर कोई ठोस जवाब नहीं है, उनका कहना है कि फीस बढ़ोतरी का काम विवि के आला अधिकारियों का है। एसएफआई ने आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश विवि के प्रशासन ने डुप्लीकेट रेजिस्ट्रेशन नंबर बनाने के लिए पहली बार 200, दूसरी बार 800, तीसरी बार 1000 तथा चौथी बार फीस 1200 रुपए निर्धारित की है। एसएफआई ने चेताया कि यदि फीस वृद्धि को वापस नहीं लिया,तो एसएफआई निर्णायक आंदोलन विवि प्रशासन के खिलाफ करेगी।


^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal

Post a Comment