ढारों को नियमित करने की मांग

शिमला —  शिमला शहर के ढारा मालिकों का एक प्रतिनिधिमंडल शिमला नागरिक सभा के बैनर तले अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व तरुण श्रीधर से मिला। प्रतिनिधिमंडल में नगर निगम के पूर्व मेयर  संजय चौहान, शिमला नागरिक सभा के अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा,बलबीर पराशर,बाबू राम, उत्तम, राम प्रकाश, सोनिया, आशु भारती, रजनी, पूजा, कांता, वृहस्ति देवी, प्रोमिला, बबली, अरविंद, दीप, ममता, नीना, गुरमीत कौर, पूनम, शकुतंला, गंगा, नंदा, कला, कामाक्षी, रामकृष्ण, मैन, रोम, रीना, संतोष, मीरा व शीतल मौजूद रहे। नागरिक सभा ने मांग की है कि शिमला शहर के सभी ढारों को रेगुलर किया जाए व सभी शहरी गरीबों को तीन बिस्वा भूमि आबंटित की जाए। अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व तरुण श्रीधर ने आश्वासन दिया है कि शिमला व प्रदेश के अन्य कस्बों व शहरों में रहने वाले शहरी गरीबों को तीन बिस्वा भूमि देने के लिए एक नीति लाई जाएगी।


^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal

Post a Comment