सुन्नी में भाजपा ने गिनाईं केंद्र की योजनाएं

सुन्नी — भाजपा की परिवर्तन रथयात्रा शिमला ग्रामीण के तहसील सुन्नी में विभिन्न बूथों पर पहुंची। इस अवसर पर केंद्र द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का बखूबी बखान किया गया। साथ ही प्रदेश सरकार की विफलताओं पर भी निशाना साधा गया। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बीना ठाकुर ने विभिन्न जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई है, परंतु प्रदेश सरकार की उदासीनता के कारण ये धरातल पर नहीं उतर रही हैं। जिससे प्रदेश एवं इलाके की गरीब जनता कल्याणकारी योजनाओं से वंचित हो गई है। केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश के लिए 56 राष्ट्रीय उच्च मार्ग स्वीकृत किए तथा इनकी डीपीआर के लिए धनराशि भी मुहैया कराई, परन्तु प्रदेश सरकार अभी तक डीपीआर ही तैयार नहीं करवा पाई है। शिमला ग्रामीण विस क्षेत्र में हुए विकास पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अधिकांश योजना, केवल कागजों में ही घूम रही है। शिमला ग्रामीण का प्रतिनिधित्व मुख्यमंत्री करते है बावजूद इसके अधिकांश कार्यों के अभी शिलान्यास ही नहीं हो पाए है, जबकि चुनाव में बहुत कम समय रह गया है। मुख्यमंत्री को पांच सालों से ही क्षेत्र की याद क्यों आ रही है, जबकि वह छह बार मुख्यमंत्री रह चुके है तथा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व ज्यादातर कांग्रेसियों ने ही किया है। उस समय वे विकास को अवरुद्ध करते रहे। उन्होंने कहा कि जनता जागरूक है तथा इस बार किसी भी झांसे में नहीं आएगी। शिमला ग्रामीण से इस बार भाजपा का उम्मीदवार विजयी होगा। परिवर्तन रथ यात्रा रियोग, बसन्तपुर, जांडर, सुन्नी, घरयाना तथा शकरोड़ी में पहुंची।


^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal

Post a Comment