आरकेएमवी में बबीता अध्यक्ष

शिमला — शिमला शहर के कालेजों ने एससीए गठन की प्रक्रिया अंतिम दिन पर पूरी कर ली है। आरकेएमवी कालेज में चार पदाधिकारियों सहित 22 कक्षा प्रतिनिधियों का चयन किया गया है। इसमें बीएससी पांचवें सेमेस्टर से बबीता कुमारी को अध्यक्ष, बीए पांचवे सेमेस्टर से मनीषा शर्मा उपाध्यक्ष, बीकॉम तृतीय सेमेस्टर से सचिव पद पर वैष्णवी और बीएससी प्रथम सेमेस्टर से अदिति हिक्टा का चयन मैरिट आधार पर किया गया है। चुने गए अन्य कक्षा प्रतिनिधियों में आर्ट्स से वैशाली शर्मा बीए फर्स्ट सेमेस्टर, निरंजना बीए थर्ड सेमेस्टर, पूनम नेगी बीए-5 सेमेस्टर, साइंस संकाय से बीएससी फर्स्ट सेमेस्टर से कामिनी ठाकुर, बीएससी तृतीय समेस्टर से पल्लवी शर्मा, बीएससी फिफ्थ सेमेस्टर से प्रिया, कॉमर्स संकाय से इशानी बीकॉम फर्स्ट, प्रिया पठानिया बीकॉम तृतीय, नैंसी गुप्ता बीकॉम पांचवे सेमेस्टर और सैल्फ फाइनांस कोर्स से अंजलि बीसीए फर्स्ट, अंजलि बीसीए तृतीय और पूजा का चयन बीसीए पांचवें सेमेस्टर से किया गया है।  अन्य गतिविधियों से रेंजरेस से शालिनी, एनएसएस से अंकिता शर्मा, कुमारी शिवानी, एनसीसी से हिमानी शर्मा, सांस्कृतिक गतिविधियोें से पूजा, हिना शर्मा, स्पोर्ट्स अनिता, निवेदिता, क्लब और सोसायटी से नीक शर्मा और वंदना शर्मा का चयन किया गया है।

कोटशेरा कालेज में विजय चुने अध्यक्ष

शिमला— कोटशेरा कालेज में सत्र 2017-18 की छात्र संघ परिषद मनोनित आधार पर गठित किया गया, जिसमें बीएससी पांचवें सेमेस्टर के छात्र विजय को अध्यक्ष बनाया गया। उपाध्यक्ष पद पर बीकॉम पांचवें सेमेस्टर के अमित, सचिव पद पर बीए प्रथम सेमेस्टर के शुभम नेगी और संयुक्त सचिव बीसीए के संदीप चुने गए हैं।

संजौली कालेज में मिताली एससीए अध्यक्ष

शिमला- संजौली कालेज में एससीए की अध्यक्ष बीए पांचवें सेमेस्टर की छात्रा मिताली मालटा को चुना गया है। उपाध्यक्ष पद पर बीएससी पांचवें सेमेस्टर की पारूल सावंत, सचिव बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की अदिति शर्मा और सयुंक्त सचिव बीसीए तीसरे सेमेस्टर की सोनाली को बनाया गया है।


^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal

Post a Comment