परवाणू-कसौली रोड में ट्रक ने तोड़ा रेलवे फाटक, लगा जाम

सोलन |परवाणू-कसौली रोड़ में टकसाल रेलवे स्टेशन के समीप ट्रक की टक्कर से टूटा रेलवे लाइन का फाटक। जिस कारण जाम लग गया। परवाणू | परवाणू-कसौलीरोड में टकसाल रेलवे स्टेशन के समीप स्थित रेलवे फाटक को बुधवार दोपहर को किसी ट्रक ने तोड़ दिया और इसके बाद मौके से फरार हो गया। इस दौरान कालका से शिमला की ओर जा रही हिमालयन अप को भी मजबूरन फाटक से पहले ही रोकना पड़ा और फाटक के दानों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गई। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर को करीब साढ़े बारह बजे के आसपास ट्रक ने फाटक को तोड़ दिया जिससे एक फाटक बंद हो गया और एक फाटक खुला ही रह गया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
^पूरी खबर पढ़े: source - Dainik Bhaskar

Post a Comment