Stay updated with the freshest news and insightful analysis straight from Shimla, Himachal Pradesh. Explore the latest happenings, events, and stories shaping this beautiful region's landscape.
सिटी रिपोर्टर | सोलन/पांवटा सामाजिकन्यायएवं अधिकारिता मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल ने बुधवार को ब्वाॅयज सीनियर सेकंडरी स्कूल सोलन में खसरा-रुबेला टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। इसके तहत जिले में 2,07,933 बच्चों का होगा टीकाकरण किया जाएगा। शांडिल ने चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल कर्मियों से आग्रह किया कि अभियान को सफल बनाने के लिए आम आदमी का सहयोग प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि खसरा-रुबेला टीकाकरण से पूर्व इस संबंध में सभी आवश्यक जानकारी अभिभावकों को प्रदान की जाए। उन्होंने छात्रों का आह्वान किया कि वे 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों एवं उनके अभिभावकों को इस बारे में जानकारी प्रदान करें। उन्होंने कहा कि टीकाकरण एक प्रकार का सुरक्षा चक्र है जो बच्चों को स्वस्थ रखकर देश और प्रदेश के भविष्य को प्रशस्त करता है। मंत्री ने कहा कि सोलन जिले में खसरा-रुबेला टीकाकरण अभियान के तहत 2,239 सत्र आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न स्कूलों में 1,314 सत्र आयोजित होंगे। उधर पांवटा में भी विधायक चौधरी किरनेश जंग ने इसका शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस...
Post a Comment