मजदूरों का पंजीकरण बीमा करवाएगी यूनियन : तनवर

अर्की | मजदूरयूनियन की तरफ से एवर ग्रीन हाल कुनिहार में ज्योति मजदूर संस्था स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। संस्था के अध्यक्ष बलदेव तनवर ने बताया की मजदूर हित में चलाई गई योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि संस्था को जल्दी ही रजिस्टर्ड किया जाएगा मजदूरों के हक के लिए कार्य किया जाएगा। इसके लिए मजदूरों का पंजीकरण बीमा करवाया जाएगा। साथ ही 60 वर्ष से ऊपर के सभी मजदूरों का पेंशन दिलवाने में यह संस्था सहयोग करेगी। तनवर ने कहा कि मजदूरों को बैंक से जोड़ने, मेडिकल सुविधा, हेल्थ कार्ड के लिए जागरूक किया जाएगा। इस आयोजन में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग सोलन के अधिशाषी अभियन्ता हेमंत तनवर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर सभी लोगो ने हेमंत का फूलमालाओं से भव स्वागत अभिनंदन किया गया। मुख्यातिथि ने बुजुर्ग पगडू मिस्त्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। तनवर ने कहा कि मजदूर बिना रुके काम करता है। मजदूर को कभी छुट्टी नहीं होती। उन्होंने ज्योति मजदूर संस्था को 21 हजार की राशि भेंट की और एक गरीब बीमार महिला जमना डुमेहर के इलाज के लिए तनवर...

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
^पूरी खबर पढ़े: source - Dainik Bhaskar

Post a Comment