Stay updated with the freshest news and insightful analysis straight from Shimla, Himachal Pradesh. Explore the latest happenings, events, and stories shaping this beautiful region's landscape.
कालका-शिमलाहाईवेपर प्रतिदिन अपनी समय सारिणी के नियमित रूप से दौड़ रही एचआरटीसी की बसों में हर डिपो की बसों के अपने अलग-अलग किराए टिकटिंग मशीन में फीड किए गए है। इस कारण प्रतिदिन सफर करने वाले यात्रियों के साथ परिचालकों की बहस होती है। इस असमंजस से लोग निगम की बसों में सफर करने में परहेज करने लग गए हैं। हैरानी की बात है कि कालका-शिमला हाईवे पर अधिकतर रूटीन टिकट चैकिंग स्टाफ मौजूद रहता, लेकिन बसों को बार-बार चेक करने के बावजूद इस तकनीकी कमी की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। निगम की बसों में एक ही जिला के डीपो में अलग-अलग किराए टिकटिंग मशीनों में फीड है। जाबली से धर्मपुर जाने के लिए परवाणू डिपो की बस में ग्यारह किलो मीटर की दूरी दिखाकर 19 रुपए एक यात्री का किराया लिया गया जबकि उस दौरान वापिस आने पर धर्मपुर से जाबली का सोलन डीपो की बस में दस किलोमीटर की दूरी बता कर 15 रुपए यात्री का किराया काटा गया। टिकटिंग मशीन में सही फीड किए जाए किराया इसबात पर जब कंडक्टर से जानना चाहा तो उसने इलेक्ट्रानिक टिकटिंग मशीन में पहले से ही फिड किए किराए की बात कही, परंतु लोग इस...
Post a Comment