हाटेश्वरी देवी मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह में उमड़ी भीड़

ठियोगके मधान क्षेत्र की पंचायत भराणा के कराना गांव में 500 साल पुराने हाटेश्वरी देवी के मंदिर के पुनर्निवाण के बाद आयोजित तीन दिवसीय प्रतिष्ठा सामारोह में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। इस मंदिर में देवी की मूर्ति स्थापना के बाद आयोजित हवन यज्ञ की पूर्णाहुति मधान रियासत के टिक्का दिग्विजयसिंह की मौजूदगी में देव परंपरा के अनुसार संपन्न हुई। इससे पूर्व जीर्णाद्धार के जरिए लगभग नए बने इस मंदिर में चंडीपाठ, महारूद्री पाठ पूजा कर मंदिर का शुद्धिकरण किया गया। नौ गुंबदों वाले इस मंदिर का निर्माण प्राचीन शैली में किया गया है, जो अत्यंत सुंदर बना है। मंदिर की प्रतिष्ठा कार्यक्रम में दस पंडितों ने भाग लिया, जिनमें जियानंद, लोकानंद, हेमराज, प्रदीप, जितेंद्र, बिहारीलाल, दिनेश ,मुकुंदबल्लभ, नारायण दत्त शामिल रहे। दोसालों में हुआ मंदिर निर्माण :देवता के माली सुरेश शर्मा मंदिर कमेटी प्रधान अभिराम शर्मा ने बताया कि इस मंदिर का जीर्णोद्धार दो सालों तक लगातार निर्माण के बाद हुआ है। उन्होंने बताया कि इस मंदिर के निर्माण में 25 लाख रूपये की राशी...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

Post a Comment