निर्मल चंदेल बनीं एसएमसी अध्यक्ष

ठियोगनगर के कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अभिभावकों की आम बैठक आयोजित की गई जिसमें वर्ष 2017-18 के लिए स्कूल एसएमसी का गठन किया गया। प्रधानाचार्य बृजलाल की अध्यक्षता में आयोजित इस सभा में ठियोग नप की पूर्व पार्षद निर्मल चंदेल को सर्वसम्मति से एसएमसी का अध्यक्ष चुना गया। अन्य सदस्यों में सत्या देवी, सुनीता शर्मा, बलदेव, रविन्द्र सिंह, प्रभा श्याम, सत्या देवी, सत्या जैंटा, सरोज शर्मा, सुनीता, रेखा वर्मा, लायकराम, लता ठाकुर, राजकुमारी, रोशनलाल और मुनी देवी को चुना गया। प्रधानाचार्य ने सभी चुने गए सदस्यो अध्यक्ष को बधाई देते हुए स्कूल प्रबंधन में सहयोग की आस जताई। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष सुंदरलाल, गीतराम, सलाहकार रमेश वर्मा और एसएसए के खंड स्त्रोत समन्वयक रमेश अत्री उपस्थित थे। बैठक में अभिभावकों ने स्कूल के विभिन्न कार्यों पर भी चर्चा की और अपने सुझाव स्कूल प्रबंधन के समक्ष रखे। हाल की जमा दो बोर्ड परीक्षा में स्कूल की छात्रा सपना के प्रदेश मैरिट में तीसरा स्थान पाने पर छात्रा सभी अध्यापकों को अभिभावकों ने बधाई दी ठियोग के कन्या वरिष्ठ माध्यमिक...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

Post a Comment