शिमला – शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में चित्रकला प्रेमियों के लिए चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। यह प्रदर्शनी उन चित्रों पर आधारित लगाई है जो चित्र भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित हिमाचल आर्ट फेस्टिवल में भाग लेने वाले चित्रकारों ने बनाई है। विभाग द्वारा आयोजित 3 दिवसीय आर्ट फेस्टिवल में चित्रकारों ने इन चित्रों को तैयार किया है जिन्हें अब गेयटी में प्रदर्शित किया गया है। गेयटी में इस प्रदर्शनी में चित्रों को शामिल करने का उद्देश्य इसे चित्रकला प्रेमियों तक पहुंचना है। बुधवार को इस चित्रकला प्रदर्शनी को देखने के लिए गेयटी में कला प्रेमियों की भीड़ उमड़ी। इस प्रदर्शनी में ज्यादातर चित्र हिमाचली संस्कृति और परिवेश पर आधारित है, जो भी इस प्रदर्शनी को देखने के लिए आ रहा है उसे इन चित्रों के माध्यम से हिमाचली संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिल रहा है। प्रदर्शनी में लगाए गए चित्रों में हिमाचल की देव संस्कृति को सबसे अधिक महत्व दिया गया है। रंगों में ढाल कर दैवीय शक्ति और उस पर चल रहे समाज का बखुबी चित्रण इस प्रदर्शनी में लगाए गए चित्रों में दिखा गया है। इसके अलावा प्रदर्शनी में शिमला के एतिहासिक रिज मैदान, चर्च और यहां पर सैर करने वाले सैलानियों को रंगों के माध्यम से दर्शाया गया है। इसके अलावा प्रकृति और अन्य मुद्दों से जुड़े चित्र भी प्रदर्शनी में शामिल किए गए है।
विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !
पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal
Post a Comment