Stay updated with the freshest news and insightful analysis straight from Shimla, Himachal Pradesh. Explore the latest happenings, events, and stories shaping this beautiful region's landscape.
शिमला. विधानसभा चुनावों की तैयारी में भाजपा अगले दो महीने राज्य में राजनीति को पूरी तरह से गरमाए रखेगी। भाजपा के बड़े नेता इस दौरान बराबर समय पर हिमाचल के दौरे करते रहेंगे। अगले महीने सुजानपुर पहुंचेगी पीएम... पीएम 21 जून को सुजानपुर पहुंचेंगे। इस दिन योग दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रम में पीएम शिरकत करेंगे। वहीं मंडी संसदीय क्षेत्र के त्रिदेव कार्यक्रम के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमाचल का दौरा करेंगे। इनके दौरे से पहले मोदी की कैबिनेट से दो मंत्री हिमाचल में पार्टियों के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पार्टी की आेर से हिमाचल में वित्त मंत्री अरुण जेटली आैर भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को हिमाचल भेजने का कार्यक्रम है। यह दोनों मंत्री हिमाचल के लिए काफी महत्वपूर्ण रहते हैं। राज्य की निर्भरता वित्तीय मदद से लिए केंद्र पर ज्यादा रहती है। इसलिए वित्त मंत्री किसी भी राज्य के लिए महत्वपूर्ण होते हैं, लेकिन हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य के लिए इनका महत्व आैर भी बढ़ जाता है। इसलिए हिमाचल भाजपा की आेर से वित्त मंत्री अरुण...
Post a Comment